केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल में मिलेगी दोहरी खुशी, इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता, एचआरए भी होगा रिवाइज
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में मिली प्रचंड जीत के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया अपडेट आया है। जनवरी 2024 के लिए बढ़ने वाले महंगाई भत्ते का नया नंबर सामने आ रहा है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 46 फीसद महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई के दौरान DA में इजाफा करती है। सरकार AICPI आंकड़े के मुताबिक सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा करती है। ताजा आंकड़ों में AICPI इंडेक्स का नंबर 138.4 अंक पहुंच गया है। इसमें 0.9 अंकों का उछाल देखने को मिला है। ये आंकड़ा अक्टूबर महीने के लिए जारी किया गया है। जनवरी 2024 में महंगाई भत्ता रिवाइज होना है। इसे कैलकुलेट करने वाले नंबर्स तय करेंगे कि बढ़ोतरी कितनी होगी। अभी नवंबर दिसंबर का आंकड़ा आना बाकी है। केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या 50 लाख से ज्यादा है। वहीं, 64 लाख से अधिक पेंशनर्स हैं। ऐसे में दोनों को ही बढ़ा डीए मिलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महंगाई भत्ते में हो सकती है इतनी बढ़ोत्तरी
महंगाई भत्ते में अब तक का सबसे बड़ा पांच फीसदी का इजाफा हो सकता है। AICPI Index से तय होने वाला DA का स्कोर कुछ ऐसा ही इशारा कर रहा है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से महंगाई भत्ता 51 फीसदी पहुंच सकता है। ऐसा हुआ तो इसमें पांच फीसदी का बड़ा उछाल दिखाई देगा। AICPI इंडेक्स से महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन की जाती है। इंडेक्स में अलग-अलग क्षेत्र से इकट्ठा किए गए महंगाई के आंकड़े दर्शाते हैं कि महंगाई की तुलना में कर्मचारियों का भत्ता कितना बढ़ना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
4 महीने के आंकड़ों में 3 फीसदी बढ़ा DA
मौजूदा स्थिति देखें तो जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर के AICPI इंडेक्स के नंबर जारी हो चुके हैं। अभी इंडेक्स 138.4 प्वाइंट पर है, जबकि महंगाई भत्ते का स्कोर 49.08 फीसदी पहुंच चुका है। अनुमान है कि नवंबर में ये आंकड़ा 50 फीसदी के पार हो जाएगा। इसके बाद दिसंबर में भी 0.54 प्वाइंट के उछाल से इसे 51 फीसदी के करीब देखा जा सकता है। दिसंबर 2023 AICPI इंडेक्स के नंबर्स आने के बाद ही ये फाइनल होगा कि महंगाई भत्ते में कुल कितना इजाफा होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महंगाई भत्ते में आएगा जोरदार उछाल
7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई से दिसंबर 2023 तक के AICPI नंबर्स महंगाई भत्ता तय करेंगे। महंगाई भत्ता करीब 49.08 फीसदी पहुंच चुका है। अभी 2 महीने के नंबर्स आने हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इसमें अभी 3 फीसदी का इजाफा हो चुका है। ट्रेंड देखें तो करीब 1.60 फीसदी का उछाल अभी भी आ सकता है। अगर ऐसा होता है कि महंगाई भत्ता 50.60 फीसदी तक पहुंच सकता है। ऐसी स्थिति में दशमलव से ऊपर के आंकड़े को 51 फीसदी माना जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऐसे में बढ़ जाएगा हाउस रेंट अलाउंस
केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस भी अगले साल तक बढ़ सकता है। वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक कर्मचारियों का HRA भी बढ़ जाएगा। यानि की वर्ष 2024 के मार्च माह में एचआरए बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, ये उसी सूरत में होगा जब महंगाई भत्ते 50 फीसद पहुंच जाएगा। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जिस तरह से महंगाई भत्ते में उछाल आया है। उसे देखकर लगता है कि अगले साल मार्च में HRA रिविजन हो जाएगा। क्योंकि, महंगाई भत्ता 46% पहुंच चुका है। अगली बार अगर चार फीसद का उछाल आता है तो महंगाई भत्ता 50 फीसद हो जाएगा। ऐसा होने पर HRA का रिविजन खुद हो जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
25 फीसद महंगाई भत्ता क्रास होने पर बढ़ता है एचआरए
महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के साथ ही दूसरे अलाउंस में भी उछाल देखने को मिलता है। इनमें सबसे अहम और जरूरी हाउस रेंट अलाउंस होता है। साल 2021 में जुलाई के बाद महंगाई भत्ते के 25 फीसद क्रॉस होने पर HRA को रिवाइज किया गया था। सरकार ने जुलाई 2021 में महंगाई भत्ता बढ़ाकर 28 फीसदी किया था। HRA की मौजूदा दर 27%, 18% और 9% है। अगला रिविजन 50% पर होना है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए साफ है कि आगे भी दो महंगाई भत्तों में चार-चार फीसद का उछाल आ सकता है। इस स्थिति में दो बार डीए बढ़ने पर HRA रिवाइज हो जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कर्मचारियों को मिलेगा अच्छा फायदा
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में रिविजन महंगाई भत्ते (DA) के आधार पर होता है। ये तय है कि अगले साल तक जनवरी में महंगाई भत्ते में एक बार फिर बदलाव होगा। हालांकि, इसकी घोषणा मार्च माह तक की जाती है। ऐसी स्थिति में HRA के 50 फीसद क्रॉस होने की पूरी संभावना है। अगर यही मान लिया जाए तो साल 2024 की शुरुआत में ही HRA बढ़ जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इतनी हो सकती है बढ़ोत्तरी
शहर की कैटेगरी के हिसाब से HRA की मौजूदा दर 27%, 18% और 9% है। यह बढ़ोतरी DA के साथ 1 जुलाई 2021 से लागू है। सरकार ने अपने 2015 में जारी एक मेमोरेडम में कहा था कि HRA को DA के साथ समय-समय पर रिवाइज किया जाएगा। हाउस रेंट अलाउंस में अगला रिविजन 3 फीसद का होगा। अधिकतम मौजूदा दर 27% से बढ़कर 30% फीसदी हो जाएगी। ये तब होगा जब महंगाई भत्ता 50 फीसद होगा। हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है। जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें 27 फीसद HRA मिल रहा है, जो 50 फीसद DA होने पर 30 फीसद हो जाएगा। वहीं, Y Class वालों के लिए 18 फीसद से बढ़कर 20 फीसद होगा. Z Class वालों के लिए 9 फीसद से बढ़कर 10 फीसद होगा। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में 9000 रुपये की बढ़ोतरी होगी। सरकार इस बढ़ोतरी को जनवरी के बाद फरवरी या मार्च में भी बढ़ा सकती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।