ओटीटी सीरिज तांडव को लेकर अमेजन प्राइम से केंद्र ने मांगा जवाब, लखनऊ में मुकदमा दर्ज
सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया अभिनीत इस वेब सीरीज तांडव की मुसीबत बढ़ती जा रही है। देश भर में साधु संतो की ओर से किए जा रहे विरोध के चलते अब केंद्र सरकार ने भी अमेजन प्राइम से जवाब मांगा है। वहीं, लखनऊ में इसे लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव की तहरीर पर लिखी गई है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी सीरीज ‘तांडव’ को लेकर अमेजन प्राइम से जवाब मांगा है। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी नेता राम कदम की ओर से रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। भाजपा सांसद मनोज कोटक ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर ओटीटी के नियमन की मांग की है। उनका कहना है कि यह अश्लीलता, हिंसा, नशे, अपशब्दों और घृणा से भरा है और कभी कभार यह हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस भी पहुंचाता है।
राम कदम ने फिल्म क्रिएटर्स, एक्टर्स और निर्देशक के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है। कदम का कहना है कि सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया अभिनीत इस वेब सीरीज में हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है और यह हर बार होता है। राम कदम ने उन दृश्यों की ओर इशारा किया, जिनमें भगवान शिव का मजाक उड़ाया गया है और मांग रखी कि इन्हें हटाया जाए।
इस वेब सीरीज में काम करने वाले मोहम्मद जीशान अयूब ने माफी मांगी है। उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री से अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी के कंटेंट की समीक्षा के लिए एक सेंसर बोर्ड गठित करने की मांग की है।
शनिवार को बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने भी जावड़ेकर को पत्र लिखा था। कोटक का कहना है कि यह अश्लीलता, हिंसा, नशे, अपशब्दों और घृणा से भरा है और कभी कभार यह हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस भी पहुंचाता है।.
लखनऊ में मुकदमा दर्ज
वेव सीरीज में कई अशोभनीय बातों और प्रधानमंत्री के गरिमामय पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण खराब तरीके से करने के मामले में डायरेक्टर अली अब्बास जफर, निर्देशक हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेजन प्राइम की ओरिजनल कंटेन्ट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित के खिलाफ रविवार देर रात एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव की तहरीर पर लिखी गई है।
सब इंस्पेक्टर अमरनाथ ने एफआईआर में लिखा है कि इस वेव सीरीज के कई अंश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसके बाद ही कई अधिकारियों ने इस सीरीज को देखा तो पाया गया कि सीरीज के प्रथम एपीसोड के 17 वें मिनट में देवी-देवताओं को बोलते दिखाया गया है जिसमें निम्न स्तरीय भाषा का प्रयोग किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।