सूरत की जीत पर आप कार्यालय में जश्न, प्रदेश प्रभारी का दौरा शुरू, आप नेता जुगरान ने कांग्रेस को लेकर कही ये बात

गुजरात में नगर निकायों के चुनाव में सूरत में मिली जीत पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। वहीं, प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए आठ दिवसीय गढ़वाल और कुमाऊं का दौरा शुरू हो गया है। वहीं, आप नेता रविंद्र जुगरान ने कांग्रेस की डुबती नैया को लेकर बड़ी बात कह दी।
पार्टी कार्यालय में मनाया जश्न
गुजरात में बीते दिनों 6 नगर निकाय में संपन्न हुए चुनावों में आप पार्टी ने सूरत में 27 सीटों पर अहम जीत दर्ज करते हुए सूरत नगर निगम में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए दूसरे नंबर की पार्टी बनी। इसी कडी में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाते हुए एक दूसरे पर गुलाल लगाया और एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया।
इस कार्यक्रम से पहले आप पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले आपदा में मारे गए और लापता लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने गुजरात में 27 सीटों पर हुई विजय पर केक काटते हुए सभी का मुंह मीठा करवाया।
आप उपाध्यक्ष रजिया बेग ने कहा,गुजरात बीजेपी का गढ़ है और गुजरात मॉडल की ही तर्ज पर बीजेपी पूरे देश के सभी राज्यों में वोट मांगती है। आप पार्टी की सूरत में निकाय चुनाव में ये जीत एतिहासिक है। इस जीत के, आप पार्टी के लिए कई मायने हैं। उन्होंने कहा कि इस जीत से बीजेपी को यह सबक ले लेना चाहिए कि अब बदलाव की बयार बह चली है और जल्द ही पूरे देश में जनता खुद ही बडा बदलाव लाएगी।
उन्होंने कहा कि ये नतीजे इसका प्रमाण हैं कि आने वाला समय बहुत बड़े बदलाव का है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज पूर्ण रुप से हाशिए पर जा पहुंची है। आज कांग्रेस को वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना है। आज आप पार्टी विकल्प नहीं, अब लोगों की जरुरत बन चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जनता अब सब जान चुकी है। इसलिए अब उत्तराखंड में भी आगामी चुनावों में बदलाव देखने को मिलेगा और 2022 में आप की सरकार उत्तराखंड में बनेगी।
इस दौरान आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने भी इस मौके पर गुजरात में जीते सभी आप नेताओं को बधाई देते हुए बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी के गढ़ गुजरात में आप पार्टी को सफलता मिली है, ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड में भी आप पार्टी को प्रदेश की जनता सफल बनाएगी।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली, दीपक सेलवान, डा अंसारी, कार्यालय प्रभारी सतीश शर्मा, सुधा पटवाल, सीमा कश्यप, फहीम बेग, उपमा अग्रवाल, धमेन्द्र बंसल आदि लोग मौजूद रहे।

प्रदेश प्रभारी का कुमाऊं दौरा शुरू
आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर पूरी तरह से जमीनी स्तर पर जुटी हुई है। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी पूरी तरह जमीन पर काम कर रही है । एक तरफ प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर आप पार्टी के कार्यकर्ता अपने केंद्रीय संरक्षक अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी की नीतियों को लगातार जनता तक पहुंचाने का कार्य करने में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ, आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया केजरीवाल अभियान के तहत 8 दिनों के दौरा शुरू कर दिया है।
कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आप प्रदेश प्रभारी आज चौबट्टाखाल पहुंचे। कल 25 फरवरी को श्रीनगर, 26 फरवरी को लालकुंआ, 27 फरवरी को हल्द्वानी, 28 फरवरी को गदरपुर,1 मार्च को काशीपुर, 2 मार्च को रानीखेत और अल्मोडा, 3 मार्च को बोगश्वर पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही जनसभा के बाद अपना दौरा समाप्त करेंगे।
अपने दौरे के पहले दिन आप प्रभारी ने आज चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली में आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उदघाटन किया। आप कार्यकर्ता सुबह से अपने प्रभारी का इंतजार कर रहे थे। उनके पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दिगमोहन नेगी, लोकसभा प्रभारी शशिमोहन कोटनाला,अनीता रावत, समेत कई आप कार्यकर्ता मौजूद रहे। आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आप पार्टी प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर पूरी ताकत के साथ लडेगी। उन्होंने कहा कि आप की नीतियों से ना सिर्फ आम जनता बल्कि अन्य पार्टियों के बडे बडे दिग्गज भी प्रभावित हैं। अन्य दलों के कई वरिष्ठ नेता आप पार्टी के संपर्क में हैं, जो समय अनुसार आप पार्टी में शामिल होकर आप पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे।
इसके बाद पौडी में भी सर्किट हाउस में आप पार्टी के नए कार्यालय का उदघाटन किया गया। यहां मौजूद पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आप प्रदेश प्रभारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान आप प्रभारी ने जहां सभी पदाधिकारियों को एकजुट होने का संकल्प लेने को प्रेरित किया तो दूसरी ओर पार्टी को और भी ज्यादा मजबूत बनाने पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि पार्टी का असली चेहरा आम जनता है और आगामी चुनावों में जनता में से ही कोई चेहरा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा।
देश का ऐसा कोई कोना नहीं बचा, जहां कांग्रेसी विधायक बिका नहीं
आप नेता रविन्द्र जुगरान ने एक प्रेस बयान में गुजरात के निकाय चुनाव में आप पार्टी को सूरत में 27 सीटें जीतने पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि गुजरात की छह महानगर पालिका अहमदाबाद, सूरत, बडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में निकाय चुनाव की मतगणना में आप ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गुजरात में भी तीसरे विकल्प की संभावना को मजबूत किया। गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा मैदान में इस बार आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे। इन चुनावों में 6 महानगर पालिका में 575 सीट के लिए करीब 2400 उम्मीदवार मैदान में थे।
रविंद्र जुग्रान ने खुशी जताते हुए बताया कि गुजरात में 6 नगर निगम के चुनावों में आम आदमी पार्टी को सूरत में 27 सीटें प्राप्त हुई। यह आम आदमी पार्टी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और बीजेपी और कांग्रेस के लिए यह एक चिंता का सबक है। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव उत्तराखंड के लिए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी 2022 में इससे बेहतर प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव ने ये साबित कर दिया है कि अब गुजरात की जनता भी बदलाव चाहती है और निकाय चुनावों के नतीजों के आंकडों ने इस बात पर मोहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से इस चुनाव में फेल साबित हुई है। अब गुजरात में आगामी राजनीतिक लड़ाई सीधे आप पार्टी और बीजेपी के बीच होगी। कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई में सिर्फ गुजरात में ही नहीं बल्कि पूरे देश से लगातार गायब होती जा रही है। ऐसे हालातों में एक दिन ऐसा आएगा जब कांग्रेस का नामोनिशान ही राजनीति से गायब हो जाएगा।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग जब कांग्रेस को अपना मन बनाकर वोट देते हैं तो उनके नेता बीजेपी की गोद में जाकर बैठ जाते हैं। इसलिए अब जनता दोनों ही दलों की राजनीति से वाकिफ हो चुकी है। अभी तो गुजरात में ये शुरुआत है। जल्दी ही सभी राज्यों में आप पार्टी ऐसी ही अपना राजनैतिक सफर जारी रखेगी।





