सीडीसी के निदेशक ने की भविष्यवाणी, अमेरिका में कोविड के डेल्टा वेरिएंट से मच सकती है तबाही
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के निदेशक रोशेल वालेंस्की ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट अमेरिका में दूसरा सबसे अधिक प्रचलित कोरोनावायरस म्यूटेशन है। उन्होंने आने वाले हफ्तों में इसके और गंभीर होने की भविष्यवाणी की है।
एक प्रेस ब्रीफिंग में वालेंस्की ने कम टीकाकरण दरों और डेल्टा संस्करण के प्रसार के बीच मौजूद सहसंबंध को भी रेखांकित किया। रिपोर्टों के अनुसार, डेल्टा स्ट्रेन को सबसे तेजी से फैलने वाला और सबसे संक्रामक कोरोनावायरस संस्करण माना जाता है।
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अब अफ्रीका में हर तीन सप्ताह में मामले दोगुने हो रहे हैं। कोविड-19 का डेल्टा वेरिएंट 16 देशों में फैल चुका है और यह पांच में से तीन देशों में मौजूद है। जो उच्चतम मामलों को दर्शाता है। यह वेरिएंट अभी तक सबसे अधिक संक्रामक है। अन्य प्रकारों की तुलना में यह 60 फीसदी ज्यादा संक्रामक है।
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक डॉ हंस हेनरी क्लुगे ने कहा कि डब्ल्यूएचओ यूरोपीय क्षेत्र के 53 देशों में कोविड -19 मामलों की संख्या में 10 सप्ताह की गिरावट अब समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि यह तेजी से विकसित हो रही स्थिति के कारण हो रहा है। चिंता का एक नया रूप अब डेल्टा वैरिएंट है। ये एक ऐसे क्षेत्र में है जहां सदस्य राज्यों के जबरदस्त प्रयासों के बावजूद, लाखों लोग बिना वैक्सीन के हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।