लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पहुंची सीबीआई टीम, पुराने मामले में पूछताछ
सीबीआई की टीम बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के बिहार स्थित आवास पर पहंची है। बताया जा रहा है कि जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई यहां पहुंची है। राबड़ी देवी के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी इस दौरान मौजूद हैं। तेजस्वी यादव भी इसी आवास में रहते हैं। इस केस में 15 मार्च को राबड़ी, लालू यादव और मीसा यादव की पेशी है। हालांकि, सीबीआई किस मामले में पहुंची है, इसकी अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूत्रों की मानें, तो यह राबड़ी देवी के घर पर कोई छापे की कार्रवाई नहीं है, बल्कि लैंड फॉर जॉब घोटाले में आगे की पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम पहुंची है। रेलवे के ‘नौकरी के लिए जमीन’ घोटाले में मई 2022 में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के बदले जमीन लालू यादव और उनके परिवार को हस्तांतरित की गई। ये मामला 2004-2009 के बीच का है, जब लालू रेल मंत्री थे. सीबीआई की एफआईआर में लालू, पत्नी राबड़ी, बेटी मीसा और हेमा के नाम हैं। एफआईआर में 12 अन्य के नाम हैं, जिन्हें कथित तौर पर जमीन के बदले में नौकरी मिली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरजेडी ने बीजेपी पर बोला हमला
आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह तो सब लोग जानते हैं कि लगातार सभी विपक्षी दलों को किस तरह से केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से इसको (सीबीआई) तोता बनाकर बीजेपी इसका दुरुपयोग कर रही है। आईटी, ईडी, सीबीआई को तो हमलोग कहते हैं कि ये बीजेपी के तीन जमाई हैं। फिलहाल किसलिए टीम पहुंची है इसकी जानकारी नहीं है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।