पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के तत्कालीन सहयोगी के घर सीबीआई का छापा, जानिए क्या है मामला
सीबीआई ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के एक करीबी के घर छापेमारी की। बताया गया है कि एजेंसी ने यह रेड बीमा घोटाले से जुड़े एक मामले में की है। बीमा घोटाला मामले में सीबीआई जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के तत्कालीन सहयोगी के परिसरों में तलाशी ले रही है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कथित बीमा घोटाला मामले में जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में नौ जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीबीआई पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक के पीएस रहे कंवर राणा के दिल्ली के नांगलोई स्थित घर में छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही सत्यपाल मालिक के पूर्व प्रेस एडवाइजर सुनल बाली के डिफेंस कॉलोनी के घर में भी छापेमारी की जा रही है। सत्यपाल मालिक के जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल रहने के दौरान आरएसएस के लोगों द्वारा दो फाइल क्लीयर करने के लिए दबाव बनाने का मामला है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सत्यपाल मलिक ने द वायर में दिए गए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था कि आरएसएस से जुडे़ एक व्यक्ति ने उन्हें दो फाइलों को क्लियर कराने की एवज में तीन सौ करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी। हालांकि, उन्होंने हेल्थ बीमा संबंधी फाइल को कैंसिल कर दिया था। इसी तरह पुलवामा हमले में भी केंद्र की भूमिका पर मलिक ने सवाल उठाए थे। कहा था कि गृह मंत्रालय ने उस वक्त सेनिकों को ले जाने के लिए एयरक्राफ्टस उपलब्ध नहीं कराए थे। ऐसे में सेना का काफिला सड़क मार्ग से गुजरा और विस्फोट में 40 से ज्यादा सैनिक शहीद हो गए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।