सीबीआइ को मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर से मिला बच्चे का झुनझुना, बोले-बच्चा चोर पार्टी हम पर उठा रही अंगुली
दरअसल आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लॉकर की जांच सीबीआई ने की। इस दौरान सिसोदिया अपनी पत्नी के साथ गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर गए थे। यहां पर ही सीबीआई की टीम भी मौजूद थी। वहीं लॉकर की जांच पूरी होने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने आकर ये बयान दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बच्चा चोर पार्टी के लोग हमें क्यों दिखा रहे अंगुली
इसके बाद दिल्ली विधानसभा में मनीष सिसोदिया बीजेपी पर जमकर बरसे। मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘यह ‘बच्चा चोर पार्टी’ के लोग हमें क्यों अंगुली दिखा रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को बच्चा चोर पार्टी बताया। मनीष सिसोदिया ने कहा कि पीएम ने हमारे घर पर सीबीआई मेरे घर पर भेजी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। हालांकि इस बीच बीजेपी विधायक विरोध करते हुए अध्यक्ष की कुर्सी के पास वेल में पहुंच गए। मनीष सिसोदिया ने कहा कि इनकी पार्टी के नेताओं ने बोला कि अरविंद केजरीवाल आप सवालों के जवाब नहीं दे रहे, हमने हर सवाल का जवाब दिया है। अब इनके पास सवाल ही नहीं बचे हैं। अब झूठ जवाब कैसे देंगे हम? कभी कहते हैं कितने का घोटाला हुआ, कभी कहते हैं कितने का हुआ, हम किस सवाल का जवाब दें? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी को घेरते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि कभी एक लाख करोड़ का घोटाला बताते हैं, कभी 144 करोड़, कभी 30 करोड़. फिर एफआईआर में लिखवा दिया कि किसी कंपनी ने किसी कंपनी को पैसा दिया, यह पैसा मनीष सिसोदिया का कैसे हो गया? बधाई हो प्रधान मंत्री और जेपी नड्डा के नेतृत्व में गुंडागर्दी करते हुए, ऑपरेशन लोटस के बाद BJP बच्चा चोरी करने पर आ गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के सारे सारे सवाल मनगढ़ंत है, मैंने अपने घर में सीबीआई का स्वागत किया. 14 घंटे तक मेरे घर में सीबीआई रेड हुई, इस दौरान उन्होंने जो पूछा मैंने सब बताया। जेपी नड्डा अगर मेरी बात आपको समझ में नहीं आ रही तो सीबीआई से पूछ लो। आप अपनी सीबीआई तक पर भरोसा नहीं कर रहे? यहां तक सीबीआई वाले भी कह रहे हैं कि सारा घर छान मारा कुल मिलाकर छोटे से बच्चे के पैसे घर पर मिले, बीवी के गहने मिले…. कुल मिलाकर 70-80 हज़ार का सामान मिला, मुझे क्लीन चिट मिली है। बैंक लाकर में भी सीबीआइ को 70-80 हजार रुपये का सामान मिला। साथ ही मिला झुनझुना, जो बच्चे के पैदा होने के समय लिया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें, दिल्ली की नई शराब नीति में घोटाले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, शराब कारोबारियों के साथ ही आबकारी विभाग के अदिकारियों के आवास समेत 7 राज्यों में 31 जगहों पर सीबीआइ ने 19 अगस्त को रेड की थी। शराब नीति में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली दिल्ली की मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले महीने CBI जांच की सिफारिश की थी। नवंबर में शुरू की गई नीति के तहत शराब की दुकान के लाइसेंस निजी कारोबारियों को सौंपे गए थे। इस शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उपराज्यपाल पर 1400 करोड़ रुपए का ‘आप’ ने लगाया आरोप
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर खादी ग्राम उद्योग के अध्यक्ष होने के दौरान 14 सौ करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है। आप के विधायको ने दावा किया कि नोटबंदी के दौरान पीएमओ में ऐसी बहुत शिकायतें गईं कि खादी ग्रामोद्योग ने बड़े स्तर पर पुराने नोट नए नोटो में बदले गए। पार्टी की मांग है कि केंद्र सरकार इसकी CBI जांच कराए। केंद्र सरकार पर हमलावर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली उपराज्यपाल का इस्तीफा मांग को लेकर पूरी रात दिल्ली विधानसभा के समक्ष धरना भी दिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।