सीएयू अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीगः बारिश से धुले चारों क्वार्टर फाइनल, लीग मैचों के आधार पर ये टीमें पहुंची सेमीफाइनल में
देहरादून में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित की जा रही सीएयू सीएयू अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2022-23 के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले भी गुरुवार को बारिश की भेंट चढ़ गए। ऐसे में ग्रुप के लीग मैचों के आधार पर डीसीए चंपावत, डीसीए उधमसिंह नगर B, डीसीए देहरादून A और डीसीए नैनीताल B सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार 16 सितंबर को खेले जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)गुरुवार को पहला मैच आयुष क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड नंबर 01 में डीसीए हरिद्वार और व डीसीए चंपावत के बीच खेला गया। बारिश होने के कारण मैच देरी से शुरू हुआ, जोकि 20 ओवरो का निर्धारित किया गया। टॉस डीसीए हरिद्वार A ने जीता तथा गेंदबाजी का निर्णय किया। मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए चंपावत के बल्लेबाजों में हर्ष राणा 16 (37), पीयूष सिंह 8 (10) तथा निश्चल ने नाबाद 6 (14) रनों का योगदान किया। डीसीए चंपावत ने अभी 32 रन 02 विकेट के नुकसान पर बनाए थे कि बारिश ने फिर व्यवधान पैदा किया। डीसीए हरिद्वार A की ओर से सुजल मलिक ने 3 ओवर 8 रन 01 विकेट, अनिकेत रहल ने 2 ओवर में 12 रन 01 विकेट तथा कार्तिक दीक्षित ने 3 ओवर कोई मैडम नहीं 2 रन कोई विकेट नहीं। इसके बाद मैच को स्थगित कर दिया गया। साथ ही डीसीए चंपावत की टीम अपने ग्रुप के लीग मैचों में पहले नंबर पर होने के कारण सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा मैच आयुष क्रिकेट एकेडमी के दूसरे ग्राउंड में डीसीए नैनीताल B व डीसीए देहरादून B के बीच खेला गया। यहां भी बारिश होने के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। 20 ओवरो के मैच के लिए टॉस डीसीए देहरादून B ने टॉस जीता तथा बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीसीए देहरादून B की और से बल्लेबाजों ने करते बल्लेबाजी करते हुए एलन चेतन 71 नाबाद 40 गेंदों, राज्यवर्धन सिंह ने 32 नाबाद 14 गेंदों में तथा गर्वित ने 12 रन 24 गेंद में बनाएं। डीसीए देहरादून B ने अभी 16 ओवरों में 138 रन 4 विकेट के नुकसान बनाए थे कि बारिश में फिर व्यवधान पैदा किया। डीसीए नैनीताल B की ओर से गौरव अधिकारी ने 03 ओवर 01 मैडम 6 रन 01 विकेट, करण जोशी ने 01 ओवर 09 रन 01 विकेट तथा आरूष मलकानी ने 03 ओवरों में 33 रन देकर 01 विकेट प्राप्त किए। बारिश के चलते मैच को स्थगित कर दिया गया। डीसीए नैनीताल B की टीम अपने ग्रुप के लीग मैचों में पहले नंबर पर होने के कारण सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीसरा मैच मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल (MAMS) में खेला गया जोकि उधमसिंह नगर A व उधम सिंह नगर B के बीच हुआ। उधमसिंह नगर B ने टॉस जीता तथा क्षेत्र रक्षण का फैसला किया।डीसीए उधम सिंह नगर A की ओर से बल्लेबाज आर्यन चौधरी ने नाबाद 20 (20) तथा साहन रावत ने नाबाद 9,(17) रनों का योगदान किया। डीसीए उधम सिंह नगर A ने अभी 7 ओवर में 41 रनों पर 1 विकेट के नुकसान पर बनाए। तभी बारिश ने फिर व्यवधान पैदा किया। डीसीए उधम सिंह नगर B की ओर से अर्जुन पी सिंह ने 02 ओवर में 05 रन 01 विकेट, प्रगट सिंह 03 ओवरों में 16 रन, मृत्युंजय पांडे ने 01 ओवर 07 रन तथा कुणाल यादव ने 01 ओवर में 09 रन दिए। जिसके बाद मैच को स्थगित स्थगित कर दिया गया। डीसीए उधम सिंह नगर B की टीम अपने लीग मैचों के ग्रुप में पहले नंबर पर होने के कारण सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चौथा मैच देव संस्कृति विश्वविद्यालय में खेला जाना था, जो डीसीए नैनीताल A व देहरादून A के बीच होना था। अत्यधिक बारिश होने के कारण मैच को रद्द करना पड़ा। मैच रद्द होने के कारण डीसीए देहरादून A की टीम अपने ग्रुप के लीग मैचों में पहले नंबर पर होने के कारण सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया की मैच के दौरान आयुष क्रिकेट अकादमी में ऑब्जर्वर सीएयू अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2022-23 राजवीर भंडारी, डीसीए हरिद्वार के सचिव इन्द्रमोहन बर्थवाल, डीसीए टिहरी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, धनपाल खरोला, CAU सेलेक्टर्स में चेतन सचदेव व ताजवेंद्र सिंह, क्रिकेट ऑपरेशन डीसीए देहरादून सुमित डोभाल, तथा कोऑर्डिनेटर – आयुष क्रिकेट एकेडमी यश जैन, अभिषेक चौहान, रघुबीर सजवान व CAU स्टाफ राजदीप चौहान,आशीष धरती व श्री अजय बिष्ट आदि मौजूद रहे।
कल के सेमीफाइनल मुकाबले
1.डीसीए चंपावत – V/S- डीसीए उधम सिंह नगर B(मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल) (MAMS)
2.डीसीए देहरादून A–V/S डीसीए नैनीताल B (देव संस्कृति विश्वविद्यालय )

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




