Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 14, 2025

सीएयू अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीगः डीसीए चंपावत, हरिद्वार, देहरादून A और उधमसिंह नगर A ने जीते अपने मुकाबले

घातक गेंदबाज गजेंद्र सिंह ने 7 रन देकर पांच विकेट झटके

जिला क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून की ओर से आयोजित की जा रही सीएयू अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में शुक्रवार को हुए मुकाबलों में डीसीए चंपावत, डीसीए हरिद्वार, डीसीए देहरादून A और डीसीए उधमसिंह नगर A ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। डीसीए हरिद्वार की ओर से गेंदबाजी में गजेंद्र सिंह ने 7 रन देकर 05 विकेट झटके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

Siddharth Gupta 112(49) DCA Champawat v/s DCA Almora

पहला मैच डीसीए चंपावत व डीसीए अल्मोड़ा के बीच खेला गया। इसमें डीसीए चंपावत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का निर्णय किया। चंपावत ने 302 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाए। इसमें डीसीए चंपावत की ओर से सिद्धार्थ गुप्ता 112 रन 49 बाल, पियूष सिंह 78 रन 101बाल पर बनाए। इसके जवाब में डी सीए अल्मोड़ा 31.2 ओवरों में 140 पर ऑल आउट हो गई डीसीए। अल्मोड़ा की ओर से अमन बिष्ट ने 34 रन, सूरज मेहरा ने 16 रनो का योगदान दिया। डीसीए चंपावत की ओर से गेंदबाजी में विजय सिंह रावत ने 31 रन पर 03 विकेट, हर्ष राणा 8 रन पर 02 विकेट तथा डीसीए अल्मोड़ा की ओर से सचिन कुमार 18 रन पर 3 विकेट, निखिल बिष्ट 2 विकेट लिए। यह मैच डीसीए चंपावत ने 162 रनो से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आज का दूसरा मैच आयुष क्रिकेट एकेडमी के दूसरे ग्राउंड में डीसीए उत्तरकाशी व डीसीए हरिद्वार B के बीच मैच खेला गया। टॉस डीसीए उत्तरकाशी ने जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया। डीसीए उत्तरकाशी की पूरी टीम 24 ओवरों में 62 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें सचिन चौहान ने 15, अंशुल डोभाल 14 ,आयुष नौटियाल 12 रनों का योगदान दिया। जवाब में डीसीए हरिद्वार B की ओर से तन्मय गौतम 33, सुमित ने नाबाद 19 रनों का योगदान किया। डीसीए उत्तरकाशी की ओर से अंशुल डोभाल ने 5 रन पर 1 विकेट, सिकंदर ने 5 रन पर 1 विकेट तथा डीसीए हरिद्वार की ओर से गेंदबाजी में गजेंद्र सिंह 7 रन देकर 05विकेट, हिमालय पूरी 27 रन पर 02 विकेट प्राप्त किए। डीसीए हरिद्वार ने यह मैच 7 विकेट से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

Abhishek Barthwal DCA Dehradun A

आज का तीसरा मैच मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल के ग्राउंड में खेला गया। इसमें डीसीए पौड़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पौड़ी की ओर से सार्थक रावत 71, उदित वेदवाल ने 19 व आयुष भारद्वाज ने 19 रनों का योगदान दिया। जवाब में गेंदबाजी करते हुए गेंदबाजी में देहरादून की ओर से अमन गुसाई ने 45 रन देकर 02 विकेट लिए। डीसीए देहरादून A ने 25.5 ओवरों 164/3 रन बनाकर विजय प्राप्त की। इसमें अभिषेक बर्थवाल ने 100 रन नाबाद, जसकरण सिंह 40 रन नाबाद रहे। डीसीए पौड़ी की ओर से गेंदबाजी में अमन गुसाई ने 45 रन देकर 1 विकेट व प्रशांत राणा ने 40 रन देकर1 विकेट प्राप्त किया। डीसीए देहरादून A ने यह मैच 7 विकेट से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

Abhinav Sharma 152(132) DCA Udam Singh Nagar A

चौथा मैच देव संस्कृति विश्वविद्यालय में डीसीए उधमसिंह नगर A व डीसीए चमोली के बीच खेला गया। डीसीए उधमसिंह नगर A ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय किया। डीसीए उधमसिंह नगर A की ओर से अभिनव शर्मा 152 रन, शाहन रावत 61, शशांक पंत 31 नाबाद रनो का योगदान दिया। जवाब में डीसीए चमोली की पूरी टीम 32.4 ओवर 107 रन में सिमट गई। डीसीए चमोली की ओर से अमन गैरया ने 26 रन, अंकुश नौटियाल ने 20 रन व उदित ने 19 रन का योगदान किया। डीसीए उधम सिंह नगर A ने यह मैच 199 रनों से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया की मैच के दौरान आयुष क्रिकेट एकेडमी में डीसीए टिहरी के सचिव राजवीर भंडारी, डीसीए हरिद्वार के सचिव इंद्र मोहन बर्थवाल, कोऑर्डिनेटर डीसीए देहरादून यश जैन, विपिन जोशी, अभिषेक चौहान व रघुवीर सजवान मौजूद रहे।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page