सीएयू सीनियर पुरुष टी-20 सुपर लीग टूर्नामेंटः सीएयू ब्लैक और सीएयू रेड ने जीते अपने मुकाबले

रविवार को देहरादून में तनुष क्रिकेट एकेडमी में सीएयू की ओर से आयोजित सीएयू सीनियर पुरुष टी-20 सुपर लीग टूर्नामेंट का पहला मैच सीएयू रेड और सीएयू ग्रीन के बीच खेला गया। सीएयू ग्रीन ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। टीम के लिए कुनालवीर सिंह ने 43 व कुनाल चंदेला ने 28 रन बनाए। सीएयू रेड के लिए प्रियांक, सन्नी राणा व स्पर्श ने एक-एक विकेट झटके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएयू रेड ने 18.2 ओवर में ही 147 रन बनाकर मुकाबले को पांच विकेट से जीत लिया। टीम के लिए नीरज राठौर ने 66 व विशाल ने 38 रन बनाए। दूसरा मैच सीएयू ब्लैक और सीएयू आरेंज के बीच खेला गया। सीएयू आरेंज ने पहले खेलते हुए प्रतीक पांडे की नाबाद 61 रनों के दम पर निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 120 रन बनाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीएयू ब्लैक के लिए धनराज ने तीन, निखिल व विशाल ने दो विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सीएयू ब्लैक ने 17.5 ओवर में ही 121 रन बनाकर मुकाबले को सात विकेट से जीत लिया। सीएयू ब्लैक के लिए पीयूष जोशी ने 69 व प्रियांशु खंडूडी ने 37 रन बनाए। सीएयू आरेंज के लिए मयंक मिश्रा ने दो विकेट झटके। इससे पहले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला व पूर्व सचिव पीसी वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन के अवसर पर सीएयू सीइओ मोहित डोभाल, अमित पांडे, राजीव दत्ता, नरेंद्र शाह, सुनील चौहान आदि मौजूद रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।