क्रैंबियन हॉल स्कूल में कर्मचारी के उत्पीड़न का मामला पहुंचा डीएम के दरबार, दिया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
देहरादून में कैंब्रियन हॉल स्कूल में कर्मचारी के उत्पीड़न का मामला आज डीएम दरबार पहुंच गया। उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन्स समन्वय समिति की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। हालांकि, मौके पर डीएम नहीं मिली। इस पर विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने स्कूल प्रबंधन की ओर से की जा रही उत्पीड़न की कार्रवाई के अधिकारी को अवगत कराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि कैम्ब्रियन हाँल स्कूल में मैनेजमेंट की ओर से यूनियन के महामन्त्री तारानाथ पांडेय को अवैधानिक रूप से काम से हटा दिया। इसके बाद उनके कमरे का सामान जबरदस्ती बाहर फेंक दिया गया। कैम्ब्रियन हाल गैर शिक्षक कर्मचारी यूनियन ने सहायक श्रमायुक्त को कर्मचारियों की मांगों से सम्बंधित मांग पत्र दिया गया था। इस पर सहायक श्रम आयुक्त ने दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता की। वहीं, स्कूल मैनेजमेंट ने कार्यवाही के दौरान ही यूनियन लीडर महामंत्री तारानाथ पांडे को अवैधानिक रूप से हटा दिया, जबकि वह पिछले 35 वर्षों से सेवा में थे। इतना ही नहीं गत 9 अप्रैल को उनके कमरे का सामान जबरन बाहर फेंक दिया। प्रबंधन की कार्रवाई का जवाब अब आंदोलन से देंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर एटक के प्रांतीय महामंत्री अशोक शर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई श्रमिकों के अधिकारों पर हमला है। मैनेजमेंट की तानाशाही के खिलाफ वे संयुक्त रूप से लड़ाई को लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी संज्ञान लेते हुए मैनेजमेंट के ऊपर कार्यवाही करें। शिक्षण संस्थान में इस तरह की घटना कि वे कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर इंटक के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि शासनादेश में स्पष्ट लिखा है कि प्राइवेट स्कूलों को अपने कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों के बराबर वेतन भत्ते दिए जाएं। इसका उप श्रम आयुक्त द्वारा अनुमोदन करते हुए शासन को कार्यवाही के लिए लिख दिया। वहीं, शासन में बैठे अधिकारी कर्मचारियों की मांगों पर अनदेखे करते हुए कोई भी कार्रवाई स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ नहीं कर रहे हैं। कर्मचारियों का शोषण बदस्तूर जारी है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि ऐसे मैनेजमेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कर कार्यवाही करें। इस अवसर पर सीटू के भगवंत पयाल, नरेंद्र सिंह देवराज, यूनियन अध्यक्ष दादर, यूनियन महामंत्री तारा नाथ पांडे भी उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।