बाबा रामदेव के कार्टून बनाने पर देहरादून के दो कार्टूनिस्ट के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज
योग गुरु बाबा रामदेव अक्सर मीडिया में सुर्खियों में रहते हैं। उनके समर्थकों के साथ ही विरोधियों की संख्या भी कम नहीं है। अब एक बार फिर से बाबा रामदेव चर्चा में आ गए। योग गुरु बाबा रामदेव की अश्लील कार्टून बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने देहरादून के दो कार्टूनिस्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि अश्लील पोस्टर बनाकर योग गुरु रामदेव की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। ये मुकदमा हरिद्वार जिले के कनखल खाने में किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि पतंजलि योगपीठ के कानूनी प्रकोष्ठ की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कार्टूनिस्ट गजेंद्र रावत और हेमंत मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों पर अश्लील पोस्टर बनाकर और इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर योग गुरु की छवि खराब करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




