बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे व्यक्ति की नाले में गिरकर हुई थी मौत, अब निर्माण एजेंसी के खिलाफ मुकदमा
देहरादून में सड़क के बीच नाले पर स्लैव न डालने के कारण हुई मौत के मामले को डीआइजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरूण कुमार जोशी ने गंभीरता से लिया। उन्होंने निर्माण एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में रायपुर थाने में कंपनी के ठेकेदार और जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक हादसा छह नवंबर की रात राजीव नगर कंडोली क्षेत्र में हुआ था। यहां संतराम नाम के व्यक्ति अपने साले के साथ बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे। दोनों बाइक में सवार थे। सड़क पर नाला खुदा हुआ था। उसमें स्लैव नहीं डाला गया था। यहां बाइक का संतुलन बिगड़ गया। गिरने से घायल संतराम की उपचार के दौरान अगले दिन सात नवंबर को कैलाश अस्पताल में मौत हो गई थी।
इस मामले में संतराम के बेटे सचिन ने एसएसपी देहरादून को प्रार्थना पत्र देकर जांच कराने और सड़क पर नाला खुला छोड़ने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इस पर एसएसपी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी को मामले की जांच सौंपी। जांच में पाया गया कि चार नवंबर को अमृत योजना के तहत क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था। इसका काम ओपी गुप्ता कांट्रेक्टर्स को दिया गया था।
जांच में सामने आया कि कंपनी का जेई दिनेश पाल, सुपरवाइजर कमल गुसाईं ने फरवरी माह में पाइप लाइन बिछाने का काम किया। नाले पर स्लैव नहीं डाला। साथ ही सड़क के दोनों तरफ कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाया गया। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अब कंपनी के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।