एसजीआरआर पीजी कॉलेज में करियर गाइडेंस कार्यशाला, दिए गए प्रतियोगात्मक परीक्षा के टिप्स
आज बुधवार को देहरादून स्थित श्री गुरू राम राय पीजी कॉलेज की करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से एक गाइडेंस सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में टीआईएमई (TIME) इंस्टीट्यूट देहरादून की की टीम ने छात्रों को विभिन्न प्रतियोगात्मक परीक्षाओं बैंकिंग, एसएससी, इंश्यूरेंस तथा उच्च शिक्षा, MBA इत्यादि से जुड़ी जानकारी विस्तार पूर्वक दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सेमिनार की मुख्य वक्ता टीआईएमई इंस्टीट्यूट देहरादून की वरिष्ठ कोर्डिनेटर एंड करियर काउंसलर दिव्या दूबे ने छात्रों को स्नातक के दूसरे वर्ष से ही इन परीक्षाओं की तैयारी करने का सुझाव दिया। बताया कि कैसे समय रहते हम इसकी तैयारी को प्लान कर सकें। ताकि छात्र अपने लिये एक अच्छा भविष्य बना सकें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।