देहरादून से हिमाचल जा रही कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत
देहरादून जिले के कालसी ब्लाक में इच्छाडी बांध से करीब छह किमी आगे त्यूणी की ओर एक हिमाचल प्रदेश नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब चार सौ मीटर गहरी खाई में लुढ़क कर टोंस नदी के किनारे गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मरने वाले हिमाचल प्रदेश के हैं। बताया जा रहा है ये लोग बीती रात को विकासनगर (देहरादून) से हिमाचल प्रदेश को जा रहे थे। वहीं, दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)आज गुरुवार की सुबह इस हादसे का पता चला। इस सूचना पर तत्काल थाना कालसी पुलिस मय रेस्क्यू उपकरण के मौके पर पहुंची। जांच से जानकारी मिली कि वाहन में तीन व्यक्ति ही सवार थे। एसडीआरएफ और पुलिस टीम करीब 400 मीटर गहरी खाई में दुर्घटना ग्रस्त वाहन के पास पहुंची। यहां देखा कि लाल रंग की एक ब्रेजा कार (एचपी 08 ए 3768) दुर्घटनाग्रस्त हो रखी है। दो लोग कार के पास और एक कार के अंदर मृत पड़े थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मृतकों के नाम
1- दिलशाद ( 24 वर्ष) पुत्र इब्राहिम निवासी नेरवा हिमाचल प्रदेश।
2- रमिश रांता ( 34 वर्ष) पुत्र रामानंद निवासी कोटी सराय तहसील नेरवा हिमाचल प्रदेश।
3- विक्रम ( 31 वर्ष ) पुत्र रमेश निवासी कोटी सराय तहसील नेरवा हिमाचल प्रदेश।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



