खटीमा में शारदा नदी में गिरी कार, सीएम धामी के गांव के पांच लोगों की मौत
उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले के खटीमा गांव में बड़े हादसे की खबर है। यहां पर इनोवा कार शारदा नदी में जा गिरी। इस घटना में इनोवा कार सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक पुरुष, एक महिला और तीन बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय भेजा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हादसा गुरुवार की रात करीब नौ बजे के बाद हुआ। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी खटीमा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गांव के हैं। साथ ही एक ही परिवार के हैं। जानकारी के मुताबिक, इनोवा कार सवार मोहन सिंह धामी परिवार के अन्य चार सदस्य एक महिला और तीन बच्चों के साथ समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने गांव लौट थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गुरुवार रात करीब 9 बजे खटीमा के नागरा गांव के पास जब मोहन सिंह धामी पहुंचे तो गांव के पास से बहने वाली शारदा नहर में उनकी कार अनियंत्रित होकर गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में मृतकों की पहचान द्रोपदी, ज्योति, दीपिका, सोनू और कार चालक मोहन सिंह धामी के रूप में हुई हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।