नहर में गिरी कार, एक परिवार के तीन लोगों की मौत, दो लापता, सामूहिक आत्महत्या से भी जोड़ा जा रहा है मामला
एक कार के नहर में गिरने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लापता बताए जा रहे हैं। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक जानबूझकर नहर के ढलान की तरफ ले गया था। इससे इसे सामूहिक आत्महत्या के नजरिये से भी जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस सारे पहलुओं की जांच कर रही है। साथ ही दो लापता लोगों की तलाश जारी है।
हादसा राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रविवार को हुआ। एक कार नहर में जा गिरी और डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। दो अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं। राजस्थान पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि हरीश (40 वर्ष), सुमन (36 वर्ष) और उनकी बेटी मीनाक्षी (14 वर्ष), बेटा मनीष (7 साल) और उनकी साली मंजू (36 वर्ष) उस वक्त वाहन में थे।
सुमन, मीनाक्षी और मंजू की लाशें रंजीतपुरा गांव के पास नहर से बरामद हो गई हैं। पुलिस ने इसके लिए नहर में जाल डलवाया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार के चालक ने जानबूझकर अपने वाहन को नहर की ढलान की ओर ले गया था। इस कारण कार नहर में समा गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले की आगे जांच की जा रही है।
यह महज एक दुर्घटना है या फिर सामूहिक आत्महत्या का मामला। इसको लेकर पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वो प्रत्यक्षदर्शियों के दावे समेत घटनाओं के सभी पहलू की जांच कर रहे हैं। परिवार की आर्थिक, सामाजिक स्थिति के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। साथ ही लापता सदस्यों की तलाश की जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।