नैनीताल में खाई में गिरी कार, पति-पत्नी की मौके पर मौत, घूमने आ रहे थे नैनीताल
नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर बल्दियाखान क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे तक रेस्क्यू चलाकर शवों को बाहर निकाला। फिलहाल शवों को मोर्चरी में रखवाने के साथ ही मृतकों के स्वजनों को सूचित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता उधम सिंह नगर निवासी इजहार खान 32 अपनी पत्नी नारीन खान के साथ घूमने के लिए नैनीताल आ रहे थे। इस दौरान उनकी कार बलियाखान के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गहरी खाई होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त वाहन कहीं दिखाई नहीं दिया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस भारी मशक्कत के बाद खाई में उतरी।
करीब 500 मीटर नीचे उतरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन दिखाई दिया। जिसमें दो लोग मृत अवस्था में पड़े हुए थे। करीब दो घंटे का रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया। विजय मेहता ने बताया कि दोनों शवों को फिलहाल मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।