देवप्रयाग पौड़ी मार्ग पर कार खाई में गिरी, शिक्षक दंपती की मौत, इलाज को जा रहे थे देहरादून
उत्तराखंड में देवप्रयाग पौड़ी मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से शिक्षक दंपती की मौत हो गई। वे पौड़ी से देहरादून डॉक्टर के पास इलाज के लिए जा रहे थे।
उत्तराखंड में देवप्रयाग पौड़ी मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से शिक्षक दंपती की मौत हो गई। वे पौड़ी से देहरादून डॉक्टर के पास इलाज के लिए जा रहे थे। हादसा मंगलवार की सुबह कुंडाधार के पास हुआ। कार अनियंत्रित हो गई और करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी।पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक दंपती को खाई से निकालकर देवप्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाहबाजार थानाध्यक्ष संदीप लोहान ने बताया कि मृतक दम्पति की पहचान रविंद्र सिह (48 वर्ष) पुत्र रणजीत सिह निवासी पौड़ी व उनकी पत्नी सुषमा (44 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों पौड़ी से देहरादून डाक्टर के पास जा रहे थे।

उनके स्वजन से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों से सुषमा का स्वास्थ्य खराब था। इस कारण वह देहरादून डाक्टर के पास जा रहे थे। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सुषमा प्राथमिक विद्यालय बड़ा इडवालस्यू में प्रधानाध्यापिका थी, जबकि रविंद्र सिह राजकीय इंटर कालेज कालेश्वर ल्वाली शिक्षक थे। दोनों की दो छोटी बच्चियां हैं। हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है।





