टिहरी झील में समाई कार, ग्राम प्रधान सहित तीन लापता, मसूरी झील के निकट खाई में कार गिरने से पांच घायल
उत्तराखंड में एक ही रात को दो स्थानों में झील के निकट दो दुर्घटनाएं हुई। इनमें टिहरी झील में एक कार से गिरने से उसमें सवार ग्राम प्रधान सहित तीन लोग लापता हैं।

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़-स्यांसू पुल मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर टिहरी झील में समा गई। कार में स्यांसू गांव के प्रधान सहित तीन व्यक्ति सवार थे। तीनों लापता हैं। कार दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी शुक्रवार शाम को तब मिली, जब कुछ स्थानीय निवासियों ने कार की नंबर प्लेट और बौनट का एक हिस्सा सड़क पर गिरा तथा पैराफिट का एक हिस्सा भी टूटा हुआ देखा ।
उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि चिन्यालीसौड़ के राजस्व क्षेत्र बल्डोगी के अंतर्गत स्यांसू पुल के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में चश्मदीदों के अनुसार तीन व्यक्ति सवार बताए जा रहे हैं, जो शुक्रवार की शाम को स्यांसू पुल से बल्डोगी की ओर आ रहे थे। कार में सवार व्यक्तियों में टिहरी जनपद के स्यांसू गांव के प्रधान शीशपाल, सोनवीर उर्फ सोनू निवासी दरवालगांव, जनपद टिहरी गढ़वाल और शेर सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी ल्वारका, जनपद टिहरी गढ़वाल बताए जा रहे हैं।
मौके के लिए धरासू पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व विभाग कर टीम मौके पर हैं। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य करने में दिक्कतें समाने आ रही हैं। शनिवार सुबह झील में गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू किया जाएगा। जो व्यक्ति कार में बताए जा रहे हैं उन व्यक्तियों के मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं और वे अपने घर में भी मौजूद नहीं हैं।
उधर, देहरादून मसूरी मार्ग पर मसूरी झील के समीप चोपड़ासार में एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना बीती रात की है। चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में जा गिरी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।