सड़क पर चल रही कार पर अचानक लगी आग, देखते ही देखते लपटों ने बना दिया कबाड़
देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में एक कार पर आग लग गई। गनीमत है कि कार में सवार लोग पहले ही बाहर निकल गए। देखते ही देखते कार से ऊंची लपटें निकलने लगी। कुछ ही देर में कार कबाड़ बन गई। घटना रिंग रोड स्थित पर्ल होटल से पहले की है। गत रात करीब आठ बजे पुलिस को कार में आग लगने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि कार हरियाणा के जिला झज्जर के मदाना खुर्द गांव निवासी राजेश कुमार की थी। कार में सवार उनका परिवार मसूरी से वापस लौट रहा था। अचानक सफारी स्ट्रोम वाहन के इंजन से धुंआ निकलने लगा। इस पर उन्होंने कार से उतरकर जान बचाई। सूचना पर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। बताया जा रहा है कि इंजन गर्म होने के कारण शार्ट सर्किट से आग लगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।