कैप्टन अररिंदर ने सिद्धू को बताया खतरनाक, चुनाव में हराने के लिए लड़ेंगे अंत तक, राहुल और प्रियंका को बताया अनुभवहीन
पंजाब में नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से बधाई देने के बाद ऐसा लगा कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक होने जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पंजाब के मुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के लिए अशुभ संकेत दिए हैं। उन्होंने नवजोत सिद्धू के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करने और उन्हें मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए “कोई भी बलिदान” करने की धमकी दी। कई साक्षात्कारों “कैप्टन” ने यह भी कहा कि उन्हें सोनिया गांधी की ओर से उन्हें सीएम पद पर बने रहने लिए कहा गया था, जब उन्होंने तीन सप्ताह पहले पद छोड़ने की पेशकश की थी। साथ ही कैप्टन ने ये भी कहा था कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा “अनुभवहीन और गुमराह” थे।
अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को यह बताने के बाद इस्तीफा दे दिया कि उन्हें बिना बताए पंजाब के विधायकों की एक आपातकालीन बैठक बुलाने के पार्टी के कदम के बाद उन्हें अपमानित महसूस हुआ। दो दिन बाद अमरिंदर सिंह के कट्टर प्रतिद्वंद्वी नवजोत सिद्धू के करीबी चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के सीएम का पदभार संभाल लिया।
अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह नवजोत सिद्धू के मुख्यमंत्री पद की इच्छा के खिलाफ अंत तक लड़ेंगे। उन्होंने सिद्धू की ओर इशारा करते हुए कहा कि देश को “ऐसे खतरनाक आदमी” से बचाने के लिए कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धू की हार सुनिश्चित करने के लिए 2022 के विधानसभा चुनावों में सिद्धू के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे। अमरिंदर सिंह ने कहा- वह (सिद्धू) राज्य के लिए खतरनाक है।