गृह मंत्री अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, जी-23 नेताओं से भी कर सकते हैं मुलाकात
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जब अपने पद से इस्तीफा दिया था तो उन्होंने अपमान करने का आरोप लगाया था। अब कैप्टन बदला लेने के मूड में दिख रहे हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह की दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर यह बैठक करीब 45 मिनट चली। इस दौरान लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन पर चर्चा की। साथ ही नए कृषि कानूनों को वापस लेने और MSP की गारंटी देने की मांग की। कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने इस संबंध में ट्वीट किया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सभी को इंतजार है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का अगला कदम क्या होगा। इस बीच कैप्टन अमरिंदर ने सभी को चौंका दिया है। अमरिंदर सिंह आज बुधवार की शाम गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे हैं। बता दें कि कैप्टन के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तभी से जोरों पर हैं, जब से उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। अमरिंदर सिंह ने भाजपा में शामिल होने के बारे में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया था, लेकिन इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते समय उन्होंने विकल्प तलाशने की बात जरूर कही थी।
वहीं, अमित शाह से मुलाकात को अमरिंदर सिंह की टीम ने “शिष्टाचार मुलाकात” कहा है। वहीं कैप्टन की आगे की योजना के बारे में पूछे जाने पर उनकी टीम ने कोई उत्तर नहीं दिया। कल उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा था कि कैप्टन अमरिंदर के दिल्ली दौरे के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है। उन्होंने कहा था कि वह निजी दौरे पर हैं, इस दौरान वह कुछ दोस्तों से मिलेंगे और कपूरथला हाउस (राष्ट्रीय राजधानी में पंजाब के मुख्यमंत्री का आवास) खाली करेंगे। अनावश्यक अटकलों की कोई जरूरत नहीं है।
इस महीने की शुरुआत में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिद्धू सहित विरोधियों के साथ लंबे झगड़े के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। पंजाब राज्य में कांग्रेस के सबसे बड़े जन नेता के रूप में देखे जाने वाले अमरिंदर सिंह ने कहा था कि सिद्धू के साथ लड़ाई में कांग्रेस नेतृत्व द्वारा उन्हें तीन बार “अपमानित” किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके राजनीतिक विकल्प खुले हैं और वह ‘दोस्तों’ से बात करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।