देहरादून में कैंट बोर्ड के हेड बाबू और आफिस सुपरिटेंडेंट को सीबीआइ ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
देहरादून में सीबीआइ ने छावनी परिषद के हेड बाबू और आफिस सुपरिटेंडेंट को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों में हेड बाबू रमन अग्रवाल व आफिस सुपरिटेंडेंट शैलेन्द्र कुमार शर्मा हैं। आरोप है कि वे प्रापर्टी में नाम करने के बदले 25 हजार रुपये मांग रहे थे। इनके खिलाफ बुधवार को स्मिथ नगर देहरादून निवासी वेद गुप्ता ने सबूत के साथ सीबीआई से शिकायत कराई थी। इस पर आज छापे में दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)बताया गया है कि जमीन के एक मामले में बाबू रमन अग्रवाल रिश्वत ले रहा था। रमन अपने पिता की जगह में नौकरी लगा था। वह शिकायतकर्ता वेद गुप्ता को परेशान कर रहा था। वेद गुप्ता ने इसकी शिकायत सीबीआइ से की, जहां सीबीआइ ने गुरुवार सुबह दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। सीबीआइ उसके झंडा मोहल्ला स्थित घर में भी छापे मार रही है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




