उत्तराखंड की दामिनी के हत्यारों को सजा दिलाने को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर में कैंडिल मार्च, आज आएगा फैसला
उत्तराखंड की दामिनी के हत्यारों को कड़ी सजा की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर में एक मार्च की शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। वहीं, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज दो मार्च को फैसला आना था, लेकिन आगे की डेट लगा दी गई। गौरतलब है कि 9 फरवरी 2012 को अपहरण कर उत्तराखंड की दामिनी के साथ गैंग रेप किया गया था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। घटना दिल्ली के नजफगढ़ इलाके की है। इस मामले में तब से लकर समय समय पर दिल्ली में आंदोलन होते रहे।
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप आज दिल्ली में दामिनी के हत्यारों को सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर आयोजित कैंडल मार्च में शामिल हुए। साथ ही उन्होंने दिवंगत उत्तराखंड की पुत्री के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की।
उन्होंने इसे भारतीय लोकतंत्र पर कलंक बताया। कहा काफी अरसा गुजर जाने के बाद भी जिस तरह से दामिनी के हत्यारों को सजा नहीं मिली, यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रदर्शन में अन्य लोगों के अलावा कांग्रेस के संयुक्त सचिव हरिपाल रावत, उत्तराखंड आंदोलन के नेता रहे देव सिंह रावत और अनिल पंत, आप पार्टी के नेता शिवप्रसाद कोटनाला व प्रताप थलवाल, महिला नेत्री प्रेमा धोनी, साहित्यकार रमेश घिल्डियाल, पत्रकार सत्येंद्र रावत, एलडी पांडे और रजना चमोली समेत अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर दामिनी के परिजनों ने भी जन प्रदर्शन में भाग लिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।