विधानसभा में अनियमित नियुक्तियों को रद्द करना स्वागत योग्य, वित्त मंत्री को भी करें तत्काल बर्खास्तः यूकेडी

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री विजय कुमार बौड़ाई ने कहा कि अभी तक सरकार वित्त मंत्री के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर पाई है, जो कि निन्दनीय है। सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने की बजाय विदेश यात्रा पर भेज दिया। ऐसे संवेदनशील समय पर किसी कंपनी के खर्चे से उनका विदेश यात्रा पर जाना प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि नियुक्तियों के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान वित्तमंत्री इसके लिए सीधे-सीधे जिम्मेदार हैं। इसलिए सरकार उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दे। बौड़ाई ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भर्तियों को रद्द किया गया है, लेकिन इसके लिये शासन का अनुमोदन मांगा गया है। इसलिए शासन को तत्काल इसका अनुमोदन कर देना चाहिए। इसके साथ ही साथ एक महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि प्रभावित लोग हाईकोर्ट की शरण भी ले सकते हैं। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह हाईकोर्ट में भी आवश्यक पैरवी की तैयारी करे। ताकि इनको किसी भी प्रकार से कोई स्थगन आदेश ना मिल पाए या उनको कोई राहत न मिले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री ने कहा कि इन भर्तियों के रद्द होने के साथ ही साथ कई अन्य विभागों में भी जो भी अनियमित भर्तियां हुई है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी आवश्यक है। ताकि जो संविधान की मूल भावना समानता का अधिकार है, उसकी अवहेलना ना हो। उत्तराखंड क्रांति दल मांग करता है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान वित्त मंत्री को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए तथा उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए एवं अन्य विभागों में भी हुई अनियमित सभी नियुक्तियों को भी तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। साथ ही न्यायालय में भी सख्त पैरवी सुनिश्चित की जाये।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।