राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में आयोजित किया गया कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव
इस मौके पर महावद्यालय प्लेसमेंट सेल संयोजक डॉ उषा सिंह ने प्लेसमेंट के संदर्भ में जानकारी दी। बताया कि कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम में गुड़गांव की प्लेसमेन्ट एजेंसी एनआईआईटी लिमिटेड गुरुग्राम की ओर से महाविद्यालय के स्नातक उत्तीर्ण व तृतीय वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो चुके छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट प्रक्रिया में साक्षात्कर के लिए आमंत्रित किया गया है। डॉ उषा सिंह ने बताया की प्लेसमेंट प्रक्रिया में महाविद्यालय के 40 छात्र छात्राओं द्वारा पंजीकरण किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में प्लेसमेंट एजेंसी एनआईआईटी लिमिटेड गुड़गावं के आई टी हैड ईश्वर सिंह व एनआईआईटी लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर वैभव चौहान ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट प्रक्रिया के साक्षात्कार, व चयन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया की एनआईआईटी लिमिटेड गुरुग्राम की ओर से प्लेसमेंट प्रक्रिया को तीन चरणों में पूर्ण किया जाना है। तत्पश्चात स्क्रीनिंग परीक्षा में चयनित प्रतिभागियों को आई सी आईसीआई बैंक में बतौर “रिलेशनशिप मैनेजर” उत्तराखंड व दिल्ली परिक्षेत्र के बैंको में नौकरी के अवसर प्रदान किये जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतिभागियों का इंग्लिश कॉम्प्रिहेन्सिव टेस्ट व साइकोमेट्रिक्स टेस्ट के पश्चात साक्षात्कार के आधार पर किया गया। अंतिम चरण में महाविद्यालय के पांच छात्रों का चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों में विज्ञान संकाय से गार्गी नेगी, आयुष रावत व प्रिया शर्मा, कला संकाय से अभिनव सिंह तथा वाणिज्य संकाय से विपिन रावत रहे। महाविद्यालय प्राचार्य ने सफल प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व बधाई दी। समस्त कार्यक्रम का संचालन डा. उषा सिंह के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। संयोजिका ने कार्यक्रम के अंत में आगंतुक अतिथितियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ भोलानाथ, सतीश पोखरियाल, मनीषा, आशीष धीमान, सुनील पटवाल, सुमन नेगी, आशुतोष रावत मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।