अपराधियों के खिलाफ अभियानः पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, एक सिपाही घायल, दो बदमाश दबोचे, तीन फरार
उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर अगस्त माह में अपराधियों के खिलाफ प्रदेश की पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत फरार अपराधियों के साथ ही दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में शरण लेने वाले अपराधियों की भी पहचान की जा रही है। अभियान के तीसरे दिन सितारगंज में बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन कर एसएसआइ सुधाकर जोशी अगुवाई में रंसाली जंगल से सटे नलई व बिजराटा आदि गांवों की ओर रवाना किया गया था।
एसएसआई जोशी ने गांव नलई में नदी किनारे ट्यूबवेल के पास दबिश देकर बदमाशों को घेर लिया। अपने को घिरता देख बदमाश बाइक छोड़कर भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों की पुलिस टीम के साथ हाथापाई भी हुई। इसमें बदमाशों ने कांस्टेबल संजय के सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही अचेत अवस्था में गिर पड़े। इस दौरान दो को पकड़ लिया गया और तीन बदमाश फरार हो गए।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने अपना नाम ग्राम पहसैनी निवासी कुलदीप सिंह व टीला नंबर चार थाना हजारा जिला पीलीभीत निवासी लखविंदर सिंह बताया। पुलिस ने कुलदीप के कब्जे से एक 12 बोर तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस व लखविंदर के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त एक अपाचे, व दो हीरो स्पलेंडर बाइकें भी जब्त कर लीं।
पकड़े गए आरोपितों के साथी बिचुवा थाना नानकमत्ता निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ मिंदर, पहसैनी गांव निवासी हरजिंदर उर्फ जिंदर व राजदीप उर्फ राजा फरार हैं। एसएसआई जोशी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के भी प्रयास जारी हैं। टीम में एसआई धीरेंद्र सिंह परिहार, कांस्टेबल मोहित वर्मा, बलवंत सिंह, राकेश मलकानी, अशोक बोरा, किरण कुमार मेहता, संजय व केसर सिंह आदि थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।