ग्राफिक एरा अस्पताल में बच्चों के दिल के रोगों पर शिविर शुरू, 29 अगस्त को होंगे ऑपरेशन
देहरादून में ग्राफिक एरा अस्पताल में बच्चों के हृदय रोगों पर शिविर शुरू हो गया है। स्वास्थ्य शिविर में ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञ हृदय रोगों की समस्याओं से जूझ रहे बच्चों को निशुल्क परामर्श और एको की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। परामर्श के बाद बच्चों को उपचार के लिए चुना जाएगा। इन बच्चों के ऑपरेशन 29 अगस्त से किए जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही ग्राफिक एरा अस्पताल में बच्चों के हृदय रोग पर कार्यशाला भी शुरू हो गई है। इस दो दिवसीय कार्यशाला में देश-विदेश के विशेषज्ञ बच्चों के हृदय रोगों का उपचार भी करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला में विशेषज्ञ बच्चों में दिल की बीमारियों से जुड़ी चुनौतियों और चिकित्सा क्षेत्र में नई तकनीकों की जानकारी साझा कर रहे हैं। इस दौरान विशेषज्ञों ने दिल का छेद बंद करने वाले डिवाइस क्लोजर तकनीकों की जानकारी भी दे रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके साथ ही ग्राफिक एरा अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। शिविर में विशेषज्ञ मरीजों को निशुल्क परामर्श, एको और सर्जरी की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। शिविर 28 अगस्त तक चलेगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।