देश की तरक्की के लिए फिट रहने का आह्वान, डॉ. कमल घनशाला ने दिया सफलता का मूल मंत्र
देहरादून में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन प्रो. कमल घनशाला ने स्वतंत्रता दिवस पर देश की तरक्की के लिए पूरी तरह स्वस्थ्य रहने और निरन्तर कार्य करने का आह्वान किया। प्रो. घनशाला ने सफलता का मूल मंत्र दिया। साथ ही इस मंत्र के साथ छात्र और छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में तिरंगा फहराने के बाद शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ. एवं प्रोफेसर कमल घनशाला ने कहा कि उपलब्धि पाने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है। इस परिश्रम को सही दिशा देना और लक्ष्य तक पहुंचना ही ग्राफिक एरा का उद्देश्य है। इस वर्ष 30 साल पूरे करने वाला ग्राफिक एरा का उद्देश्य अपने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को शोध करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस प्रयास में हर सम्भव मदद भी की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
छात्रों को इस तरह प्रेरित करते हैं डॉ. कमल घनशाला
कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने भी 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उधर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में झण्डा फहराने के बाद चेयरमैन प्रो. कमल घनशाला ने रूक जाना नहीं तू कहीं हार के गाना गाकर छात्र-छात्राओं को निरन्तर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जय जवान, जय किसान नारे के साथ अब जय मेक इन इण्डिया भी शामिल करना चाहिये। भारत अब मैन्यूफैक्चरिंग हब बन गया है। जल्द ही ग्राफिक एरा भी एक एग्रीकल्चर हब का निर्माण करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संजय जसोला ने कहा कि प्रो. घनशाला ने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं जो कि ग्राफिक एरा को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाएगी। कार्यक्रम का संचालन डा. हिमानी बिन्जोला ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।