उत्तराखंड के कैबीनेट मंत्री अरविंद पांडे मारपीट प्रकरण मे दोषमुक्त, जानिए क्या था मामला

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा नेता अरविंद पांडे को मारपीट प्रकरण में उधमसिंह नगर जिले के जिला एवं सत्र न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया। इस मामले में उनके साथ ही 15 अन्य लोगों को भी दोषमुक्त कर दिया गया। मामला 25 अगस्त 2015 का था।
ये था प्रकरण
गदरपुर में जमीन को लेकर दो पक्षो में विवाद था। एक पक्ष के साथ तत्कालीन गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय थे। बताया जा रहा है कि जिस पक्ष में पांडेय थे, उसके खिलाफ तहसीलदार ने रिपोर्ट लगा दी थी। आरोप लगाए गए कि इससे भड़के लोगों ने तहसीलदार को दिनेशपुर रोड पर घेर कर पीट दिया था। तहसीदार शेर सिंह ग्वाल का आरोप था कि विधायक अरविंद पांडेय ने भी उनको थप्पड़ मारा था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने पांडेय सहित अन्य पर केस दर्ज कर लिया था। तब से यह मामला न्यायालय में विचाराधीन था।
ये आया फैसला
सरकार की ओर से इस मामले में सीआरपीसी की धारा 321 के तहत जिला न्यायालय में वाद वापसी के लिए पत्र भी आया था। इसे कोर्ट ने निरस्त कर दिया था। मंगलवार को कोर्ट में मामले पर सुनवाई हुई। दोनों पक्षों को सुनने और पत्रावली पर मौजूद साक्ष्य के क्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र दत्त ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय सहित 15 लोगों को दोषमुक्त कर दिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
भाजपा के रहते यही होगा