कैबिनेट मंत्री महाराज ने किया साढ़े सात करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, महालक्ष्मी किट की वितरित
उत्तराखंड के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को आदेशित किया है कि वह ग्रामीणों के वर्षों से लंबित मुआवजों का शीघ्र भुगतान करें। शुक्रवार को उन्होने अपनी विधानसभा क्षेत्र में करीब सात करोड़ रुपये की कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही ब्लाक मुख्यालय में महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का भी वितरण किया।
इनका किया लोकार्पण व शिलान्यास
सतपाल महाराज ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अंतर्गत विकासखंड एकेश्वर में राज्य योजना मद से लोक निर्माण विभाग द्वारा 62.26 लाख की लागत से एनएच के पास बनने वाली 01 किमी लम्बे खुलेऊ-पिपल, कुमराड़ी-सालकोट मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। इससे पूर्व उन्होने सतपुली में नेगी होम-स्टे का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा 5 किमी लम्बे पाटीसैण-तछवाड़-एकेश्वर मोटर मार्ग जिसकी लागत 3.करोड़ 6 लाख 42 हजार है, के डामरीकरण एवं सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर उपस्थित पीएमजीएसवाई के अधिकारी को महाराज ने सख्त लहजे में कहा कि वह स्कवर खुलवाने के साथ-साथ सभी गड्डों की शीघ्र मरम्मत करवायें। उन्होने कहा कि हमारा काम जनता की सेवा करना है। इस पर पीएमजीएसवाई अधिकारी ने कहा कि वह एक माह भीतर सभी शिकायतों का निस्तारण कर देंगे।
कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने एकेश्वर ब्लाक मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा स्वीकृत 3 करोड़ 37 लाख 39 हजार रुपये के अनावासीय भवन का शिलान्यास और नाबार्ड मद के अंतर्गत लघु सिंचाई विभाग की 9 लाख 7 हजार की लागत से निर्मित चैक डैम पैंछारी का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान एक ओर जहां उन्होने महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान की तो वहीं विधायक निधि से आंगनवाड़ी केन्द्रों में अध्यनरत बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर का वितरण भी किया।
उन्होने नौगांवखाल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल परिसर में 10 लाख की विधायक निधि से निर्मित 2 कक्षा कक्षों का भी लोकार्पण किया। ग्राम इसौटी में 5 लाख रूपये की विधायक निधि एवं जिला योजना से निर्मित बहुउद्देश्य पंचायत भवन का लोकार्पण करने के अलावा पीएमजीएसवाई द्वारा निर्माणाधीन नौगांवखाल-तुनाखाल मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुना और कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया।
ब्लाक सभागार में स्थानीय जनता और जनप्रतिनियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बड़ी तेजी के साथ हम क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। कोविड के कारण कुछ परेशानियां रही हैं लेकिन अब कुछ हद तक हालात सुधरे हैं।
ये रहे उपस्थित
लोकार्पण, शिलान्यास और आंगनवाडी केंद्रों पर दिये गए फर्नीचर कार्यक्रम के अवसर पर एकेश्वर के ब्लॉक प्रमुख नीरज पाथरी, मण्डल अध्यक्ष शतराज सिंह, महामंत्री गौरव धस्माना, गणेश रावत, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव नौडियाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज डोबरियाल, मनीष थपलियाल, अरविंद निराला, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र भट्ट, सोवन सिंह, नैन सिंह रावत पंकज पोखरियाल, योगेश्वर प्रसाद घनशाला, नरेन्द्र नेगी, कुसुम खंतवाल, विनोद घिल्ड़ियाल, जिला मंत्री दलबीर सिंह, मोहन लाल चतुर्वेदी, संजय सजवाण, सुधीर, वेद प्रकाश वर्मा, गौरव धस्माना, रमेश, नरेंद्र कलखूड़िया, राकेश गौड एवं सहित सिंचाई एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।