रायपुर विधायक के पक्ष में आए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, बोले-केंद्रीय नेतृत्व से करेंगे बात
देहरादून में हाल ही में सीएम के कार्यक्रम से पहले भाजपा विधायक और पार्टी कार्यकर्ता के बीच विवाद को लेकर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

गौरतलब है कि बीती चार सितंबर को रायपुर डिग्री कॉलेज में नए भवन की आधारशिला रखने के कार्यक्रम था। सीएम के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ और एक भाजपा कार्यकर्ता के बीच जोरदार नोकझोंक हो गई थी। कार्यकर्ता ने विधायक को विधायक मानने से इनकार कर दिया। वहीं, काऊ ने भी उसे औकात दिखाने तक की बात कह दी। यही नहीं, काऊ का विरोध विधानसभा क्षेत्र में गाहे बगाहे किया जा रहा है।
उमेश शर्मा काऊ हरीश रावत की सरकार के दौरान कांग्रेस से बगावत करके भाजपा में शामिल हुए थे। कैबिनेट मंत्री हरक रावत भी उस दौरान बागी नेताओं के साथ भाजपा में आए थे। भाजपा के कार्यकर्ता ऐसे नेताओं को अभी तक पचा नहीं पा रहे हैं। वहीं, पार्टी संगठन ने अभी तक कांग्रेस से आए नेताओं को संगठन में कोई जिम्मेदारी तक नहीं दी है।
काऊ के समर्थन में आए हरक सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पांच साल पहले भाजपा में शामिल हुए लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम लोग पांच साल पहले भाजपा में आए थे और हम एक परिवार की तरह हैं। अगर अब भी बाहर और भीतर की बात होगी तो यह उचित नहीं है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।