टिहरी जेल पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, जेल में बिताए दिनों का किया स्मरण, कैदियों से की मुलाकात
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री व टिहरी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल जिला टिहरी कारागार पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीराम मंदिर आंदोलन के दौरान जेल में बिताए 19 दिनों का स्मरण किया। साथ ही वहाँ कैद 201 कैदियों से मुलाकात की। जिला कारागार में कैदियों से मुलाकात के दौरान डॉ. अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने श्री राम मंदिर आंदोलन के दौरान टिहरी जेल में 19 दिन कार सेवकों के साथ बिताए थे। बताया कि टिहरी जेल का शुभारंभ कैदियों के रूप में हमारे ही द्वारा ही किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान डॉ अग्रवाल ने जेल में सजा काट रहे कैदियों से मुलाकात की और उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जेल प्रशासन को उनकी ओर से मिष्ठान वितरित करने के लिए कहा। प्रभारी मंत्री डॉ अग्रवाल ने जेलर रामेश्वर सिंह राणा से जेल में बंद कैदियों को मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त की। राणा ने बताया कि जेल की क्षमता 150 है, जबकि जेल में 201 कैदी रह सकते हैं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नोटियाल, जिला रामेश्वर सिंह राणा, एसपी जेआर जोशी, एसआई महावीर रावत, एसआई महेंद्र पाल सिंह, अखिलेश मित्तल आदि भी साथ थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।