उत्तराखंड स्थापना दिवसः कैबिनेट मंत्री डॉ. अग्रवाल ने शहीदों की याद में जलाए दीप, प्रवर समिति की रिपोर्ट विस अध्यक्ष को सौंपी
आज उत्तराखंड राज्य की स्थापना दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य आंदोलन के शहीदों की याद में दीप जलाए। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों को पूरा करना हमारी धामी सरकार की प्राथमिकता है। डॉ. अग्रवाल ने अपने निवास पर उत्तराखंड आंदोलन के दौरान हुए बलिदानों का उल्लेख करते हुए कहा कि शहीदों ने राज्य में खुशहाली और विकास के जो सपने देखे थे। उन्हें पूरा करना धामी सरकार का कर्तव्य है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर उन्होंने दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इन 23 वर्षों में राज्य उन सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार आंदोलनकारियों सपनों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए राज्य की सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर ही अपनी रिपोर्ट स्पीकर को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपनी कुर्बानी देने वाले आंदोलनकारी की ऋणी है। इस मौके पर डॉ अग्रवाल के परिजन व जाने माने पत्रकार और ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रोफेसर और निदेशक इंफ्रास्ट्रक्चर डॉ. सुभाष गुप्ता उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल खुद राज्य आंदोलनकारी रहे हैं। राज्य आंदोलन के दौरान वह डोईवाला और ऋषिकेश क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहे। उन्होंने पुलिस के लाठी डंडे भी खाए। इसलिए राज्य आंदोलनकारियों का दर्द उनसे ज्यादा और कौन समझ सकता है।
उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को राज्याधीन सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने संबंधी विधेयक में संशोधन के लिए विधानसभा की प्रवर समिति का गठन किया गया था। इससे अध्यक्ष डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल हैं। इस समिति में विधायक विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान, उमेश शर्मा काऊ, भुवन चंद्र कापड़ी, मोहम्मद शहजाद और मनोज तिवारी शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विधानसभा सत्र के दौरान राज्य आंदोनलकारियों का आरक्षण बिल पेश किया गया था। इसमें कुछ संशोधन होने के कारण इसे सर्वसम्मति से प्रवर समिति को भेज दिया गया था। प्रवर समिति की तीन बैठकों के बाद इसमें लिए गए निर्णयों का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया था। आज राज्य स्थापना दिवस के मौके पर डॉ. अग्रवाल ने प्रवर समिति की रिपोर्ट स्पीकर रितु भूषण खंडूरी को सौंप दी है। उनके साथ समिति के कई अन्य सदस्य भी थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्पीकर ऋतु भूषण खंडूरी के यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर ये रिपोर्ट सौंपी गई है। अब सरकार की मानें तो जल्द ही बिल पास कराने के लिए उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। कई दौर के मंथन के बाद सात सदस्य समिति ने यह ड्राफ्ट तैयार किया है। समिति के अध्यक्ष व संसदीय एवं कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही इस मामले में सरकार विशेष सत्र बुलाएगी ताकि इस बिल को पास किया जा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने कहा कि आरक्षण का ड्राफ्ट उन्हें मिल गया है। ड्राफ्ट को पास करने के लिए जल्द ही सत्र बुलाया जाएगा। इस मौके पर प्रवर समिति के अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, मुन्ना सिंह चौहान, बिनोद चमोली के अलावा विधानसभा के सचिव मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।