30 जनवरी को कैबिनेट में हो सकता है नवीं और 11वीं की कक्षा खोलने का फैसला, छह से आठ तक की उम्मीद नहीं
उत्तराखंड में अगले माह फरवरी से नवीं और 11 वीं की कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। इस संबंध में 30 जनवरी को कैबिनेट की बैठक में फैसला हो सकता है। फिलहाल सरकार छठी और आठवीं की कक्षा खोलने के पक्ष में नहीं है। कोरोना के मद्देनजर सरकार कोई रिस्क लेना नहीं चाह रही है।
कोरोनाकाल के दौरान लॉकडाउन शुरू होने की शिक्षण संस्थाएं बंद हो गई थी। इसके बाद जब अनलाक का दौर शुरू हुआ तो दसवीं और 12 वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर दो नवंबर से उनके लिए स्कूल खोल दिए गए। इसमें भी कोविड-19 के तहत शर्तें लागू की गई। इसका असर ये रहा कि स्कूल खुलने के बावूजद अभी भी अधिकांश निजी और सरकारी स्कूल के विद्यार्थी आनलाइन पढ़ाई का विकल्प ही चुन रहे हैं। ऐसे में स्कूलों में नाममात्र को ही बच्चे पहुंच रहे हैं।
अब नवीं और दसवीं की कक्षाएं खोलने की तैयारी उत्तराखंड सरकार भी कर रही है। कई अन्य राज्यों में स्कूलों को खोला जा चुका है। हालांकि छोटी कक्षाओं में छात्रों से कोविड प्रोटोकाल का पालन कराना भी चुनौती है। वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी स्कूल खोलने के पक्ष में हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इसि संबंध में प्रस्ताव बनाने को भी कहा था।
अब कक्षा नौ व 11वीं के लिए स्कूल खोलने पर विचार किया जा रहा है। इन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को अगले सत्र में बोर्ड परीक्षाओं में बैठना है। इस वजह से विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया है। इस पर फैसला 30 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक में लिया जाना है। छठी से लेकर आठवीं तक कक्षाओं को शुरू करने पर फिलहाल विचार नहीं किया जा रहा है। ऐसे में बच्चे आनलाइन ही शिक्षा ग्रहण करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।