उत्तराखंड में चंपावत सीट पर उपचुनाव, सीएम धामी के खिलाफ कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को बनाया प्रत्याशी
उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इस सीट पर सीएम धामी के खिलाफ कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी बनाया है। आल इंडिया कांग्रेस के महासचिव एवं सीईसी इंचार्ज मुकुल वासनिक की ओर से निर्मला को प्रत्याशी बनाने के संबंध में पत्र जारी किया गया है। निर्मला गहतोड़ी कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री के रूप में राज्य महिला सशक्तिकरण परिषद उपाध्यक्ष रह चुकी हैं।उप चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम की पहले औपचारिक घोषणा कर दी थी। चुनाव आगामी 31 मई को होंगे। मतगणना तीन जून को होगी। चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री नौ मई को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी और अन्य दलों की ओर से अभी किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में हाल ही में विधानसभा का चुनाव भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर लड़ा था। बीजेपी को 70 में से 47 सीटों पर प्रचंड जीत मिली, लेकिन धामी स्वयं खटीमा सीट से चुनाव हार गए। इसके बावजूद पार्टी नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया और वह दोबारा उत्तराखंड के सीएम बने। उनके लिए चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट खाली करने के लिए विधायक से इस्तीफा दे दिया था। इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए पुष्कर सिंह धामी पूरी तैयारी से मैदान में उतरे हुए हैं। वह चंपावत में रोड शो भी कर चुके हैं। साथ ही कई घोषणाएं भी कर चुके हैं। वहीं, कांग्रेस ने भी प्रत्याशी का नाम तय कर दिया है।





