दीपावली से पहले एसआरएचयू में मेगा इवेंट का गूंजा शोर

देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के मेगा इवेंट ‘शोर’की गूंज देर रात तक सुनाई दी। देहरादून के भांगड़ा क्लब की प्रस्तुति पर छात्र-छात्राएं देर रात तक जमकर थिरके। इस दौरान क्लब ने पंजाबी, बॉलीवुड और पहाड़ी संगीत की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसआरएचयू में आयोजित भांगड़ा कंसर्ट में कोच अजय सिंह रावत के निर्देशन में आशुतोष पंत, वंश भारद्वाज, कार्तिकेय बर्थवाल, गरिमा सूरी, तनिष्क कौर, हर्षहरिचा जोशी, ख़ुशी और प्रभ ने पंजाबी, पहाड़ी और बॉलीवुड संगीत की जीवंत धुनों पर नृत्य प्रस्तुति दी। इवेंट को लेकर सभी छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देर रात तक चले कार्यक्रम का समापन आतिशबाजी के साथ हुआ। एसआरएचयू के छात्र समूह ‘यूनाइट’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम ने दिवाली के उत्साह को बढ़ा दिया। कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने छात्र-छात्राओं को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।