चलती बस में सवारी का मोबाइल फटा, चेहरे सहित खिड़की के उड़े परखच्चे, हुई मौत
चलती बस में बात कर रहे एक सवारी का मोबाइल फोन फटने से उसकी मौत हो गई। विस्फोट इतनी जोर का था कि बस की खिड़की के भी परखच्चे उड़ गए।

चलती बस में बात कर रहे एक सवारी का मोबाइल फोन फटने से उसकी मौत हो गई। विस्फोट इतनी जोर का था कि बस की खिड़की के भी परखच्चे उड़ गए। हादसा उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रोडवेज की बस में हुआ। मृतक की शिनाख्त कर ली गई है।
घटना रविवार 18 अप्रैल की सुबह करीब 5:45 बजे की है। उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या यूके 07 पीए 4229 सुबह करीब 5:00 बजे कोटद्वार से 9 यात्रियों को लेकर पौड़ी के लिए रवाना हुई। करीब 5:45 बजे जब बस दुगड्डा से गुमखाल की ओर जा रही थी, तभी भदालीखाल के समीप बस में तेज विस्फोट हुआ।
इस पर बस चालक सुनील कुमार ने बस रोक जैसे ही पीछे की ओर नजर दौड़ाई तो बस की आखरी सीट पर एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हालत में पड़ा था। बस की खिड़की का शीशा भी टूटा हुआ था। बस चालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद गुमखाल से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बस को सभी यात्रियों समेत कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सक ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की शिनाख्त प्रखंड थलीसैंण के अंतर्गत ग्राम कोटा (चोपराकोट) निवासी शिव सिंह (35) के रूप में हुई। बस मैं मौजूद सवारियों ने बताया कि उक्त व्यक्ति मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। उसी दौरान अचानक तेज विस्फोट हुआ और शिव सिंह के चेहरे के चिथड़े उड़ गए। पुलिस मृतक के स्वजनों तक सूचना पहुंचाने की तैयारी कर रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।