टनकपुर से ऋषिकेश आ रही बस सड़क पर पलटी, 35 लोग थे सवार, 24 घायल, शीशा तोड़कर निकाला बाहर
टटनकपुर से ऋषिकेश आ रही रोडवेज की बस सड़क पर पलट गई। बस में 35 लोग सवार थे। हादसे में 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस के भीतर यात्रियों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)घटना चीला चौकी क्षेत्र के भीमगोड़ा बैराज तिराहे के पास की है। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश की ओर से आ रही कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई। चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे पलट गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। घटना गुरुवार की सुबह की है। घायलों को हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आजकल कांवड़ यात्रा के चलते यातायात को भी दूसरे रूट में डायवर्ट किया गया है। हाईवे की जगह चंडीघाट से चीला बैराज होते हुए रोडवेज की बसें भेजी जा रही हैं।




