उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र, दूसरे दिन सारे कांग्रेस विधायक एक दिन के लिए सदन से निलंबित
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्ष के तेवर तल्ख नजर आए। सबसे पहले विपक्ष ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। इस दौरान आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पेश किया गया। इसमें आर्थिक विकास दर 7.08 अनुमानित है। जो कि 2021-22 में थी 7.05 थी। वहीं, प्रति व्यक्ति आय में 10.05 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही विपक्ष के सदस्यों ने सदन में खूब हंगामा किया। इसके चलते उन्हें एक दिन के लिए निलंबित कर दिया। वहीं, कांग्रेस ने निलंबन को विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास करार दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चमोली जिले में स्थित उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित किया जा रहा है। दूसरे दिन मंगलवार को कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई। इस दौरान विपक्ष ने कार्यस्थगन का प्रस्ताव उठाया। विपक्ष ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। विपक्ष ने नियम 310 में चर्चा की मांग की। इसके बाद पीठ ने नियम 58 में सुनने की स्वीकृति दी और प्रश्नकाल शुरू हुआ। वहीं, विशेषाधिकार हनन के मामला निरस्त करने पर विपक्ष ने सत्र में हंगामा कर दिया। विपक्ष के विधायक विस सचिव की टेबल पर चढ़ गए। इस पर कार्रवाई करते हुए विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सभी कांग्रेसी विधायकों को दिन भरने लिए निलंबित करने के आदेश दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेसियों ने हाथों में गन्ना लेकर किया प्रदर्शनइससे पहले मंगलवार को कांग्रेस विधायक बड़ी संख्या में विधानसभा भवन के मुख्य गेट पर पहुंचे और विधायकों ने गन्ने का बकाया मूल्य भुगतान की मांग को लेकर हाथों में गन्ना लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोका। सत्र के दौरान धामी सरकार 15 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




