उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से, सरकार और विपक्ष दोनों तैयार, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान
उत्तराखंड में विधानसभा का बजट सत्र आज मंगलवार 14 जून से शुरू होने जा रहा है। इस बार बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की बजाय देहरादून में हो रहा है। इसे लेकर विपक्ष भी हमलावर रहेगा।
उत्तराखंड में विधानसभा का बजट सत्र आज मंगलवार 14 जून से शुरू होने जा रहा है। इस बार बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की बजाय देहरादून में हो रहा है। इसके लिए तर्क दिया गया है कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर ये फैसला किया गया है। हालांकि चारधाम यात्रा तो हर साल गर्मियों में होती है, ऐसे में गैरसैंण में विधानसभा की मंशा पर भी सवाल उठते हैं। वहीं, इस मुद्दे पर कांग्रेस भी सरकार को घेरने जा रही है। पहले दिन वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 63 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया जाएगा। सत्तापक्ष व विपक्ष के मध्य जोर आजमाइश होने पर सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष ने सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, किसानों की उपेक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार को सदन के भीतर व बाहर घेरने की रणनीति बनाई है।14 से 20 जून तक देहरादून में यह सत्र आहूत किया जाएगा। पांचवीं विधानसभा का यह दूसरा सत्र है। मार्च में हुआ पहला सत्र बेहद संक्षिप्त रहा था। तब दो दिवसीय सत्र में सरकार ने लेखानुदान पारित कराया था। धामी सरकार का यह पहला पूर्ण बजट है। सत्र के लिए विधायकों ने 530 प्रश्न लगाए हैं।
पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान
विधानसभा सत्र को लेकर यातायात पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। 20 जून तक चलने वाले विधानसभा सत्र के दौरान धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर यातायात व कानून व्यवस्था बनाने के लिए प्रगति विहार, शास्त्रीनगर, बाईपास बैरियर, डिफेंस कालोनी और विधान सभा तिराहा पर बैरियर व्यवस्था की गई है। इस दौरान सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।




