राज्य सरकार का बजट आमदनी अठन्नी खर्चा रूपया जैसाः लालचन्द शर्मा
देहरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने गैरसैण विधानसभा सत्र में प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का बजट आमदनी अठन्नी खर्चा रूपया जैसा है। उन्होंने कहा कि अपने संसाधनों से 24744 रूपये की आमदनी की अपेक्षा के विपरीत सरकार ने 77407 रूपये खर्च का बजट प्रस्तुत किया है। ऐसे में सरकार की आर्थिक नीति को साफ समझा जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि बजट के इस घाटे को पाटने का कोई उपाय सरकार की ओर से नहीं सुझाया गया है। इससे राज्य के कर दाता पर बोझ बढ़ेगा। साथ ही आम आदमी महंगाई के नीचे दबता चला जायेगा। बजट में आम आदमी के सिर से महंगाई का बोझ कम करने व लगातार बढ़ती बेरोजगारी को कम करने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। कुल मिलाकर बजट को दिशाहीन एवं कोरी घोषणाओं का पुलिंदा ही कहा जा सकता है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।