Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 29, 2025

ग्राफिक एरा में बीटेक इंडक्शन प्रोग्राम शुरू, सपनों और सेल्फी से भरा पहला दिन

देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए पहला दिन उत्साह, ऊर्जा और नई उम्मीदों से भरा रहा। छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को यूनिवर्सिटी का माहौल एक उत्सव जैसा प्रतीत हुआ। हर ओर मुस्कानें, कैमरे की चमक और भविष्य की उम्मीदों से भरी निगाहें दिखीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

स्कूलों की चार दिवारी से बाहर ये युवाओं का यूनिवर्सिटी में पहला कदम है। ग्राफिक एरा में इन नए छात्र-छात्राओं के लिए कैंपस का माहौल पहले दिन से ही जीवंत और उत्साहपूर्ण रहा। उन्होंने न केवल नए दोस्तों से मुलाकात की बल्कि पूरे परिसर को उत्सुकता और उत्साह के साथ एक्सप्लोर किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने विश्वविद्यालय की इमारतों, हर-भरे लॉन, लाइब्रेरी, प्लेग्राउंड और अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं को देखा और कैंटीन में मिलने वाले स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद लिया। कई छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने यूनिवर्सिटी की खूबसूरत लोकेशंस पर सेल्फी और ग्रुप फोटोस लेकर इस खास दिन को कैमरे और दिल दोनों में कैद किया। हर कोना, हर क्षण, एक नई शुरुआत एक नए सपने की बुनियाद बनता दिखा। अभिभावकों ने भी विश्वविद्यालय की अनुशासित व्यवस्था, सुरक्षित माहौल और शैक्षणिक संस्कृति को देखकर संतोष और गर्व जताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

नए छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए विश्वविद्यालय ने सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में इंडक्शन प्रोग्राम ‘इग्नाइट’ का आयोजन किया। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने छात्र-छात्राओं से कहा कि यह यूनिवर्सिटी केवल डिग्री देने वाली संस्थान नहीं है, बल्कि मूल्यों, चरित्रों और जिम्मेदारियों से भरे जीवन को बनाने का आधार है। उन्होंने ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन डा. कमल घनशाला की दूरदर्शी सोच की सराहना की। जिनके मार्गदर्शन में ग्राफिक एरा में अत्याधुनिक सुपरकंप्यूटर, इनोवेटिव प्रयोगशालाएं, रिसर्च प्रोजेक्ट्स और इंडस्ट्री ओरिएंटेड वर्कशॉप जैसी सुविधाएं छात्र-छात्राओं के लिए विकसित हुई हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्लब्स, स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक गतिविधियों और सामाजिक जिम्मेदारियां में भी पूरी भागीदारी करनी चाहिए। कार्यक्रम में आयोजित आइस ब्रेकिंग सेशन ने छात्र-छात्राओं के पहले दिन को और भी खास बना दिया। छात्र-छात्राओं को विभिन्न टीम आधारित गतिविधियों, इंटरएक्टिव टास्क्स और प्रेरणादायक अभ्यासों के माध्यम से न केवल एक दूसरे को जानने का, बल्कि अपनी झिझक तोड़ने और नए वातावरण को अपनाने का अवसर मिला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इंडक्शन प्रोग्राम का आरंभ कुलपति डा. नरपिंदर सिंह, प्रो वीसी डा. संतोष एस सर्राफ , रजिस्ट्रार डा. नरेश कुमार शर्मा , डीन ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स डा. डी. आर. गंगोडकर, बीटेक प्रथम वर्ष के कोऑर्डिनेटर डा. हिमांशु गोयल ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। कार्यक्रम के दौरान डा. साक्षी गुप्ता ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से नए छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी कैंपस की बिल्डिंग्स, लैब्स, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाओं से परिचित कराया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के एचओडी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Prečítajte si naše najnovšie lifestylové tipy a triky, nové recepty pre kuchyňu a užitočné články o záhradkárčení. Získajte inšpiráciu a rady pre zlepšenie svojho života, zdravie a domácnosť. Ako sa v horúčavách ochladiť Ako predajcovia využívajú tieto triky na Leto bez klimatizácie: Výsledok ohromí Nie je potrebné varenie: Ako uvariť neuveriteľnú kukuricu Prečo by ste Ako grilovať kebab na akom dreve, aby 2025/07/29: Na pašce možete zabudnúť Zlomená vetva: Ako oživiť strom a zachrániť úrodu Ten recept na Magnetická búrka dnes pokryje Zem: Predpoveď Ako sa starať o marhule v lete, aby prinášali ešte Skvelé tipy a triky pre každodenný život, jednoduché a chutné recepty a užitočné články o záhradkárčení. Sledujte náš web a naučte sa jednoduché a efektívne spôsoby, ako urobiť váš život jednoduchší a plný radosti!