बीएसएफ अधिकारियों ने ग्राफिक एरा में सीखी ड्रोन की तकनीक
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आज बीएसएफ के अधिकारियों को एयरोस्पेस और ड्रोन टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग दी गई। देश की सुरक्षा में ड्रोन टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रयोग और सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन घुसपैठ की चुनौतियों को देखते हुए बीएसएफ के इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग के 27 अधिकारियों को ड्रोन की आधुनिक तकनीक, निर्माण, ऑपरेट करने के साथ-साथ मॉनिटरिंग करने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके लिए आयोजित वर्कशॉप में ड्रोन घुसपैठ की आशंकाओं, चुनौतियों और संभावित समाधान पर भी चर्चा हुई। बीएसएफ के मनोज पैन्यूली ने ड्रोन निर्माण की तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। डिप्टी कमांडेंट कृष्णपाल सिंह ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि भविष्य में भी विश्वविद्यालय में बीएसएफ कर्मियों के लिए इस तरह के एडवांस सत्र किए जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)


Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।