उत्तराखंड में मौत का टूटा रिकॉर्ड, एक सप्ताह और बढ़ेगा कर्फ्यू, शादी में निगेटिव रिपोर्ट जरूरी, यहां छिपाए मौत के आंकड़े

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना से मौत का रिकॉर्ड टूट गया। शनिवार 15 मई की शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में को 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। इससे पहले पिछले रविवार नौ मई को सर्वाधिक 180 लोगों की मौत हुई थी। लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या भी घटी है। शनिवार को 5654 नए संक्रमित मिले। 4806 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव केस बढ़कर 80 हजार हो गए हैं। शुक्रवार 14 मई को 5775 नए संक्रमित मिले थे और 116 लोगों की मौत हुई थी। गुरुवार 13 मई को प्रदेश में 7127 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, 122 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। वहीं, शुक्रवार सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे।
अब तक प्रदेश में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार सात मई को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शनिवार को 483 केंद्र में 33090 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। साथ ही कंटेनमेंट जोन 471 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। उत्तराखंड में 18 मई तक कोविड कर्फ्यू लागू है। इसे अब एक सप्ताह तक और बढ़ाया जाएगा। साथ ही शादी की अनुमति के लिए दूल्हा दुल्हन सहित परिजनों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। वहीं, हरिद्वार में कोरोना से मौत के आंकड़े छिपाने का भी खुलासा हुआ है।
एक्टिव केस की संख्या पहुंची 80 हजार
उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केस अब 80000 हो गए हैं। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 283239 हो गई है। इनमें 193436 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कुल 4623 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत का प्रतिशत 1.63 हो गया है। जो चिंताजनक है।
सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में
शनिवार को भी देहरादून में सर्वाधिक 1423 संक्रमित मिले। नैनीताल में 1037, पौड़ी में 482, हरिद्वार में 464, उत्तरकाशी में 428, टिहरी में 405, उधमसिंह नगर में 384, अल्मोड़ा में 339, पिथौरागढ़ में 246, चमोली में 215, बागेश्वर में 138, रुद्रप्रयाग में 51, चंपावत में 42 नए संक्रमित मिले।
एक सप्ताह और बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू
कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह और 25 मई तक बढ़ने वाला है। इस फैसले पर सिद्धांत सहमति हो चुकी है। साथ ही शादी की अनुमति के लिए दूल्हा और दुल्हन सहित परिवार के सभी को आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट पेश करना जरूरी है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि एक सप्ताह तक बढ़ाने से 22 मई के बाद नतीजे दिखने शुरू हो जाएंगे। मौजूदा हालत में कर्फ्यू बढ़ाना उचित। सीएम के साथ चर्चा हो चुकी है। शादियों में 20 लोगों की अनुमति है। फिलहाल इस संख्या को कम नहीं किया जाएगा। कर्फ्यू पर प्रतिबंध और रियायत को लेकर सरकार की बैठक में फैसला होगा।
ग्रामीण क्षेत्र में पृथक कमरा न हो तो सेंटर भेजें मरीज को
ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमित के होम आइसोलेशन की घर पर पृथक कमरे की व्यवस्था न होने की स्थिति में कोविड केयर सेंटर में रखने के आदेश समस्त डीएम और सीएमओ को दिए हैं। स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
471 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 471 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। इन क्षेत्र में देहरादून में 100, हरिद्वार में 35, नैनीताल में 55, पौड़ी में 16, उत्तरकाशी में 79, उधमसिंह नगर में 75, चंपावत में 34, चमोली में 8, टिहरी में 31, रुद्रप्रयाग में 9, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा में 17, बागेश्वर में 3 कंटेनमेंट जोन हैं।
छिपा दिए मौत के आंकड़े
हरिद्वार के एक अस्पताल ने मौत के आंकड़े ही छिपा दिए। यहां पर बाबा बर्फानी नाम के निजी हॉस्पिटल ने 65 लोगों की मौत के मामले में जानकारियां छिपा दी। राज खुलने पर अस्पताल के साथ ही सीएमओ को नोटिस भेजा गया। राज्य कोविड कंट्रोल रूम में 24 घंटों के भीतर कोरोना संबंधित जानकारी देनी होती है। बाबा बर्फानी हॉस्पिटल में 25 अप्रैल से 12 मई तक उपचार के दौरान 65 कोरोना के मरीजों की मौत हुई थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी नहीं दी।
इस मामले में कंट्रोल रूम के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि लगातार अस्पताल प्रबंधन को जानकारियां अपडेट कर देने के लिए कहा जा रहा था। इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कर्मचारियों की कमी और दूसरे बहाने बताकर जानकारियां नहीं दी जा रही थीं।
इसके बाद जब कंट्रोल रूम की तरफ से सख्ती की गई, तब जाकर अस्पताल में 65 मरीजों की मौत की जानकारी बताई। ये जानकारी 14 मई को सामने आई। उधर, इस मामले पर हरिद्वार के सीएमओ एसके झा और अस्पताल के सीएमएस को नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ ही सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर आपदा महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।