उत्तराखंड में बिल लाओ ईनाम पाओ योजना, वित्त मंत्री डॉ. अग्रवाल ने ऑनलाइन माध्यम से निकाला गया लकी ड्रा

उत्तराखंड के वित्त मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के 15वें एवं 16वें लकी ड्रॉ की घोषणा ऑनलाईन माध्यम से की। इसमें जनवरी तथा फरवरी 2024 में उपभोक्ताओं की ओर से अपलोड किये गये बिलों को शामिल किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंत्री ने कहा कि राज्य कर विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को बिल लेने के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना चलायी जा रही है। योजना के अन्तर्गत अब तक चौदह मासिक लकी ड्रॉ आयोजित किये गये हैं। वित मंत्री ने कहा कि 15वें तथा 16वें मासिक लकी ड्रॉ के विजेताओं का चयन पंजीकृत व्यापारियों से की गयी खरीद पर प्राप्त बिल को BLIPUK Appम में किए गए अपलोड के आधार पर किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि मासिक लकी ड्रॉ में 01 जनवरी, 2024 से 31 जनवरी, 2024 तक की अवधि में की गयी खरीद पर अपलोड किये गए कुल 95,139 बिलों तथा 01 फरवरी, 2024 से 29 फरवरी, 2024 तक की अवधि में की गयी खरीद पर अपलोड किये गए कुल 79,684 बिलों को शामिल किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत अब तक 83,325 उपभोक्ता पंजीकृत हुये हैं, जिनके द्वारा लगभग रु0 241.76 करोड़ मूल्य के 5,73,504 बिल अपलोड किये गये हैं। योजना की लोकप्रियता को देखते हुए योजना के अंतर्गत मासिक पुरस्कार दिए जाने की अवधि को दिनांक 30 नवम्बर, 2023 से बढ़ाकर दिनांक 31 मार्च, 2024 तक किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंत्री ने कहा कि “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना में ग्राहकों को मासिक पुरस्कार के अंतर्गत 1500 पुरस्कार दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के पश्चात भी प्रत्येक माह 31 मार्च, 2024 तक उपभोक्ताओं के पास बिल अपलोड करने पर मासिक पुरस्कार के रूप में 500 मोबाईल फोन, 500 स्मार्ट वॉच तथा 500 ईयर फोन को जीतने का अवसर होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वित्त मंत्री द्वारा लकी ड्रॉ की घोषणा करते हुए समस्त जनता से प्रत्येक खरीद पर बिल प्राप्त करने की अपील की गयी तथा समस्त विजेताओं का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि गत वर्ष 2022-23 (माह फरवरी तक) रु0 6807 करोड़ राजस्व की तुलना में संगत वर्ष 2023-24 (माह फरवरी तक) में रु0 7623 करोड़ राजस्व प्राप्त किया गया है, जो कि लगभग 12 प्रतिशत अधिक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंत्री ने बताया कि माह फरवरी, 2023 में प्राप्त राजस्व रु0 571 करोड़ की तुलना में माह फरवरी, 2024 में प्राप्त राजस्व रु0 751 करोड़ है, जो कि लगभग 31 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 के लिए राज्य कर विभाग हेतु बजटीय राजस्व लक्ष्य रु0 8787 करोड़ रखा गया है इस क्रम में माह फरवरी, 2024 तक निर्धारित राजस्व लक्ष्य रु0 8051 करोड़ के सापेक्ष रु0 7623 करोड़ की प्राप्ति कर ली गयी है, जो कि निर्धारित राजस्व लक्ष्य का 94.68 प्रतिशत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लकी ड्रा आयोजन में आयुक्त राज्य कर डॉ, अहमद इकबाल, अपर आयुक्त (विशेष वेतनमान) राज्य कर आईएस बृजवाल, अपर आयुक्त राज्य कर अनिल सिंह, अमित गुप्ता, संयुक्त आयुक्त राज्य कर अनुराग मिश्रा तथा एसएस तिरुवा उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।