उत्तराखंड के रुड़की में ईंट भट्टे की दीवार गिरी, छह श्रमिकों की मौत, दो घायल
उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के रुड़की में मंगलवार 26 दिसंबर की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ईंट के भट्ठे की दीवार गिरने से छह श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि दो श्रमिक घायल हैं। बताया जा रहा है कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में सुबह के समय ईंट भट्ठे में कच्ची ईंटों को पकाने के लिए श्रमिक दीवार बना रहे थे। ये दीवार ही श्रमिकों के ऊपर गिर गई। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद, एसपी देहात समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है। मलबे से पांच शव बाहर निकाले गए और तीन मजदूरों को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया। जहां बाद में एक और श्रमिक की मौत हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऐसे हुआ हादसा
लहबोली गांव में सवानी ब्रिक फील्ड है। यहां पर करीब सौ से अधिक श्रमिक काम कर रहे थे। इस समय भट्टे पर कच्ची ईंटों की भराई का काम चल रहा है। घोड़ा बुग्गी से श्रमिक ईंटों को भट्ठे के अंदर ले जाकर उनकी दीवार बना रहे थे। इसी बीच कच्ची ईंटों की दीवार भरभराकर गिर गई। इससे बड़ी संख्या में श्रमिक ईटों के नीचे दब गए। पूरे इलाके में कोहराम मच गया। जेसीबी एवं हाथों से ईंटों को हटाकर निकालने की काम शुरू किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मृतकों के नाम
मुकुल (28 वर्ष) पुत्र सुभाष ग्राम निवासी उदलहेड़ी
साबिर (20 वर्ष) पुत्र महबूब निवासी मिमलाना, मुजफ्फरनगर
अंकित (40 वर्ष) पुत्र धर्मपाल ग्राम उदलहेड़ी
बाबूराम (50 वर्ष) पुत्र कालूराम निवासी लहबोली
जग्गी (24 वर्ष) पुत्र बिस्म्बर, निवासी पिनना, मुजफनगर
समीर पुत्र महबूब (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घायलों के नाम
रवि पुत्र राजकुमार (25 वर्ष) बड़ौत
इंतजार पुत्र लतीफ(25 वर्ष), निवासी चुड़ियाला
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।