रोमांटिक इमेज को तोड़कर एक्शन में दिखेंगे शाहरुख खान, जवान का टीजर हुआ जारी, खतरनाक अंदाज को वीडियो में देखें

शाहरुख खान और एटली के इस कॉम्बिनेशन को लेकर फैन्स भी उत्साहित हैं। फैन्स तो साउथ के डायरेक्टर्स को जादूगर तक बता रहे हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जवान के इस टीजर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- साउथ के डायरेक्टर तो जादूगर होते हैं। एक ने लिखा है कि इसलिए तो साउथ के डायरेक्टर बेस्ट होते हैं। वह जनता के लिए मनोरंजक फिल्म लाते हैं। इस तरह शाहरुख खान के इस अलग लुक ने सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रख दी है।
वहीं ‘जवान’ को लेकर शाहरुख खान ने कहा कि जवान एक यूनिवर्सल कहानी है। जो भाषाओं, भौगोलिक क्षेत्रों से परे है। इस अनोखी फिल्म को बनाने का क्रेडिट एटली को जाता है। जो मेरे लिए भी एक शानदार अनुभव रहा है। क्योंकि मुझे एक्शन फिल्में पसंद हैं। टीजर सिर्फ एक शुरूआत है।
View this post on Instagram
वहीं एटली ने फिल्म को लेकर कहा-जवान में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है, चाहे वह एक्शन हो, इमोशन हो, ड्रामा हो। सभी को एक विजुअल ट्रीट बनाने के लिए बुना गया है। मैं दर्शकों को एक असाधारण अनुभव देना चाहता हूं। एक ऐसा इवेंट जिसे वे सभी एक साथ एंजॉय कर सकें और इसे देने के लिए खुद शाहरुख खान से बेहतर और कौन हो सकता है। जैसा पहले कभी नहीं पेश किया गया था।
‘जवान’ को 2 जून 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में पांच भाषाओं – हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। जवान को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करता है और यह गौरी खान की ओर से निर्मित है। इस तरह शाहरुख खान की तीन फिल्मों डंकी, पठान और जवान का ऐलान हो चुका है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।