हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में नवजात शिशु की मृत्यु दर में सुधार को मंथन, 45 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया प्रतिभाग
उत्तराखंड के देहरादून जिले में डोईवाला क्षेत्र स्थित हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में नवजात शिशु सुरक्षा विशेषज्ञ चिकित्सकों (नियोनोटॉलोजिस्ट) की कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें करीब 45 चिकित्सकों ने नवजात शिशु की मृत्यु दर में सुधार को मंथन किया। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के बाल रोग विभाग की ओर से उत्तराखंड नियोनेटोलॉजी सोसायटी की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 45 डॉक्टर्स ने सहभागिता दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के प्राचार्य एवम सोसाइटी के संरक्षक प्रो.अशोक देवराड़ी ने उत्तराखंड में नवजात शिशु के मृत्यु दर में सुधार के विषय में अपने विचार साझा किए। उत्तराखंड नियोनेटोलॉजी सोसायटी की वर्तमान अध्यक्ष प्रो. श्रीपर्णा बासु ने अब तक किए कार्यों के बारे में सदस्यों को अवगत कराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद हिमालयन अस्पताल एवं ग्राफिक एरा के नियोनेटोलॉजी विभाग के डीएम एवम फेलो रेजिडेंट्स ने दो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे नवजात शिशुओं के बारे में चर्चा की। इसमें एक्सपर्ट के रूप में डॉ. श्रीपर्णा बासु, डॉ. अनिल रावत, डॉ. अल्पा गुप्ता एवं डॉ. व्यास राठौर ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सचिव डॉ. राकेश कुमार ने प्रो बासु के सफल कार्यकाल समापन के लिए बधाई दी एवम नए अध्यक्ष के रूप में डॉ विपिन वैश का स्वागत किया। डॉ वैश ने सोसाइटी के भविष्य के कार्यक्रम का खाका पेश किया। हिमालयन अस्पताल के बाल रोग विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल रावत, को 2025 वर्ष का उत्तराखंड नियोनेटोलॉजी सोसायटी का अध्यक्ष मनोनित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनम अग्रवाल एवम डॉ नीरुल पंडिता ने किया। कार्यक्रम में अन्य सदस्य डॉ सनोबर वसीम, डॉ ज्योति वालिया, डॉ आशीष सिमलटी, डॉ सैकत पात्रा, डॉ चिन्मय चेतन, डॉ शांतनु शुभम, डॉ मोइज, डॉ मयंक डॉ पूनम सहित करीब 45 लोगों ने हिस्सा लिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।